ETV Bharat / state

राजधानी के पॉश इलाके में अपराधियों ने दुकान में की तोड़फोड़, महिला स्टाफ को भी पीटा

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 8:01 AM IST

पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके में अपराधियों ने एक दुकान में तोड़फोड़ की है, साथ ही अपराधियों ने दुकान की (Beat Female Staff Of Shop In Patna) महिला कर्मचारी समेत अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की है. पढ़िए पूरी खबर....

अपराधियों ने दुकान में की तोड़फोड़, महिला को पीटा
अपराधियों ने दुकान में की तोड़फोड़, महिला को पीटा

पटना: राजधानी (Crime In Patna) पटना के बोरिंग रोड में बेखौफ अपराधियों ने गोरखनाथ कॉम्प्लेक्स गली मोड़ स्थित मो वसीम मॉड फैशन एंड बुटीक नाम की दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की है. अपराधियों ने तोड़फोड़ के (Beat Female Staff Of Shop In Patna) दौरान रॉड से मारकर महिला स्टाफ का सिर फोड़ दिया और दुकान में मौजूद अन्य लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Patna Crime News: पटना में पैसों के लिए बेटे ने मां को मार डाला, आरोपी बेटा गिरफ्तार

घटना की जानकारी देते हुए दुकान मालिक मोहम्मद वसीम ने बताया कि शनिवार देर रात दुकान बंद करने के कुछ देर पहले दुकान में चल रहे हिसाब किताब और दुकान में मौजूद स्टाफ को कुछ पेमेंट देने की बात चल ही रही थी. इसी दौरान दुकान में घुसे दो से तीन की संख्या में असामाजिक तत्वों ने उनके दुकान के अंदर से लेकर बाहर तक तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया और अपराधियों ने दुकान में बैठे कुछ ग्राहकों के साथ-साथ बुटीक की एक महिला स्टाफ का सिर लोहे की रॉड से मार कर फोड़ दिया.

अपराधियों ने दुकान में की तोड़फोड़, महिला को पीटा

फिलहाल पूरे मामले में दुकान मालिक ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसकी दुकान पिछले 19 साल से इसी जगह पर मौजूद है. और आज तक किसी प्रकार की कोई घटना उसके दुकान में नहीं हुई थी. लेकिन शनिवार की रात अचानक दुकान में अपराधियों ने घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- अपराधियों की गिरफ्तारी और लंबित मामलों में कार्रवाई के लिए स्पेशल आर्म्ड फोर्स का गठन

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दुकान में घुसे अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.