ETV Bharat / state

पटना में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार, 23 राउंड जिंदा कारतूस बरामद

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 7:41 PM IST

पटना में अपराधी गिरफ्तार
पटना में अपराधी गिरफ्तार

पटना में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार (Criminal Arrested With Illegal Weapon In Patna) हुआ है. गिरफ्तार बदमाश का नाम अमर यादव है. जिसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी. उसके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, 23 राउंड जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पढ़िये पूरी खबर.

पटना: राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पटना पुलिस ने बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के गोलघर चौराहा से बदमाश अमर यादव को गिरफ्तार (Criminal Arrested In Patna) किया है. पुलिस ने अमर यादव के पास से दो देसी पिस्टल और 23 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है. अपराधी अमर यादव इलाके में आतंक का पर्याय बन चुका था.

ये भी पढ़ें-पटना के आलमगंज थाना से 6 अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल के साथ कई सामान बरामद

पटना पुलिस ने नशे की हालत में बदमाश अमर यादव को गिरफ्तार किया है. दरअसल अमर ने बुधवार की सुबह अपने घर की बालकनी से फायर कर इलाके में सनसनी मचा दी थी. घटना की जानकारी पुलिस को मिली. इधर अमर यादव अपने घर से भागने की फिराक में था, इसी दौरान पुलिस ने उसे हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि अमर यादव गोलघर चौराहा इलाके में ब्राउन शुगर के नशे में किसी से भी उलझ जाता था और लोगों को डराने के लिए वह इलाके में गोलीबारी भी किया करता था. इसकी लगातार शिकायत पुलिस को मिल रही थी. इसी कड़ी में बुधवार को अमर ने गोलघर चौराहे के नजदीक स्थित अपने घर के बालकनी से इलाके में दहशत फैलाने के लिए फायर कर दिया.

फायरिंग होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि फायर करने के बाद अमन अपने घर से निकलकर इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ था, इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गोलघर चौराहे के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अमर यादव के पास से दो पिस्टल, 17 राउंड जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन बरामद किया.

अमर यादव की गिरफ्तारी के बाद बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी निहार भूषण ने उसका अपराधिक इतिहास निकाला, तो पटना के बुद्धा कोनी थाना क्षेत्र से लेकर शास्त्री नगर थाना क्षेत्र और अन्य कई थाना क्षेत्रों में अमर यादव पर कई अपराधिक मामले दर्ज किए जाने की जानकारी मिली है. फिलहाल पुलिस ने अमर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.