ETV Bharat / state

Patna Crime News: चंदा को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने भीम आर्मी सदस्य पर लगाया आरोप

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 6:21 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार के पटना में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ चल रही है. परिजनों चंदा को लेकर भीम आर्मी के सदस्य पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः बिहार के पटना में हत्या (Murder in patna) का मामला सामने आया है. घटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के बाकर चक गांव की है. एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान मिक्कू कुमार (18) के रूप में हुई है. फिलहाल युवक की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है. परिजनों का रो रोकर हाल खराब है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Sitamarhi Crime : कुख्यात अपराधी सर्वेश दास की हत्या..घर पर चढ़कर बदमाशों ने ठोका

घटना से लोगों में आक्रोशः पटना में गोली मारकर हत्या के बाद से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों की मांग है कि पुलिस अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं करती है तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा. आक्रोशित लोगों ने काफी समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का अश्वासन दिया.

"जिसने घटना को अंजाम दिया है, उसकी जल्द गिफ्तारी की जाए. अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो प्रदर्शन किया जाएगा. चंदा के चलते भीम आर्मी के सदस्य ने घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में जल्द कार्रवाई हो." -महेंद्र प्रसाद, परिजन

"बाकर चक गांव में सुबह में हत्या की सूचना मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले में खुलासा कर लिया जाएगा." -कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी, गौरीचक थाना

हर रोज हो रही हत्या और लूटः बता दें कि आए दिन बिहार में अपराधिक घटना बढ़ते जा रही है. कोई भी दिन ऐसा नहीं होता, जिस दिन किसी की हत्या, लूट की घटना नहीं हुई है. दिनदहारे युवक की गोली मारकर हत्या इस बात का सबूत है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.