ETV Bharat / state

पटना में जब्त शराब की चोरी पर फंस गए दारोगा, अपने ही थाने में पदस्थापित SI गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2023, 7:11 AM IST

Updated : Nov 28, 2023, 7:27 AM IST

Sub Inspector Arrested In Patna: पटना में दीघा थाना के दारोगा गिरफ्तार हो गए हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने छापेमारी के दौरान जब्त शराब को थाने के बैरक में छुपाकर रखा था. वाट्सएप पर मिली शिकायत के बाद जांच के दौरान आरोप सही पाए गए हैं.

पटना में दारोगा गिरफ्तार
पटना में दारोगा गिरफ्तार

पटना में दारोगा गिरफ्तार

पटना: रविवार को राजधानी पटना के दीघा थाने के बैरक से शराब बरामद हुई थी. अब इस मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सिटी एसपी (सेंट्रल) वैभव शर्मा ने बताया कि शिकायत मिली थी कि जो शराब छापेमारी के दौरान जब्त की गई थी, उसे बैरक में छुपाकर रखी गई थी. इसको लेकर पटना एसएसपी को व्हाट्सएप के जरिए एक मैसेज मिला था. जिसमें थाना के बैरक में शराब होने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद पटना एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए जांच की.

क्या बोले सिटी एसपी?: वैभव शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान दीघा थाने के बैरक से शराब बरामद की गई, जिसको देखते हुए दीघा थाना प्रभारी रामप्रीत पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं उसी बैरक में मौजूद एक सब इंस्पेक्टर समेत कल 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है. सब इंस्पेक्टर फूल कुमार चौधरी और होमगार्ड राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

"26 नवंबर को दीघा थाना क्षेत्र में दो कांडों में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी. इसी बरामदगी को लेकर वाट्सएप पर एक शिकायत मिली थी. थाना के बैरक में जांच के क्रम में पता चला कि यह वही शराब थी, जो एक दिन पहले बरामद हुई थी. दीघा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. सब इंस्पेक्टर फूलकुमार चौधरी और राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है"- वैभव शर्मा, सिटी एसपी, सेंट्रल पटना

क्या है पूरा मामला?: दरअसल, रविवार को दीघा थाना क्षेत्र में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर काफी मात्रा में शराब बरामद की गई थी. इस शराब का कुछ हिस्सा दीघा थाने के बैरक में पाया गया, जिसके बाद पटना एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की. बैरक में मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है. जिसमें चालक सिपाही राजेश कुमार, होमगार्ड के जवान चंदन कुमार और सुरेंद्र कुमार सब इंस्पेक्टर फूल कुमार चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:

Liquor Ban In Bihar : पटना में 2000 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्करों की तलाश में छापेमारी

Patna Crime: राजधानी पटना में सीएम सचिवालय से 2KM दूरी पर लाखों रुपए की विदेशी शराब बरामद

सीतामढ़ी में जहरीली शराब से मौत मामले में एसआई समते तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, पांच लोगों की हो गयी थी मौत

Last Updated : Nov 28, 2023, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.