ETV Bharat / state

Patna News: धनरूआ में सड़क पर शव के साथ पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, घंटों बाधित रहा यातायात

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 9:11 PM IST

धनरूआ थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के पास में पटना-गया स्टेट हाईवे पर आक्रोशित लोगों ने शव रखकर विरोध प्रदर्शन और आगजनी की. इसके साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस कारण घंटों यातायात बाधित रहा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

धनरुआ में सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन व आगजनी

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे धनरूआ में लोगों ने पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर कर जमकर प्रदर्शन और आगजनी की. डेड बॉडी को सड़क पर रखकर घंटों यातायात बाधित कर दिया. पटना-गया स्टेट हाईवे 1 पर पुलिस के खिलाफ बड़ा बवाल मचा रहा. दरअसल, जमीन विवाद में दो पट्टीदार के बीच झगड़ा में एक व्यक्ति गंभीर रूप में जख्मी हो गया था. आज उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पैसा लेकर एफआईआर नहीं किया.

ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में दुकानदार संघ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, सड़क जाम कर जताया विरोध

शव के साथ आगजनी कर सड़क को किया जाम: मृतक का नाम मनोरंजन सिंह है, जो धनरूआ थाना क्षेत्र के नदपुरा गांव का रहने वाला है. तीन जून को नदपुरा गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. इसमें एक पक्ष विकास कुमार ने 6 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया था, लेकिन उस आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी. इस वजह से इलाज के दौरान आज मनोरंजन सिंह की मौत हो गई. उसी की डेड बॉडी को लेकर आज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

पुलिस पर पैसा लेने का आरोप: मृतक के परिजन ने पुलिस को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि पुलिस प्रथम पक्ष से पैसा लेकर एफआईआर नहीं की थी. हमलोगों के गोतिया ने जमीन विवाद को लेकर बहुत मारपीट की, लेकिन धनरुआ थाना पैसा लेकर बैठा हुआ है. वहीं धनरुआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का काफी प्रयास किया. लोग डीएसपी को बुलाने की बात कर रहे थे. इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि डीएसपी साहब भी आएंगे और एफआईआर दर्ज कर जरूरी कार्रवाई भी की जाएगी.

"जमीन विवाद में हमलोगों के गोतिया ने मनोरंजन सहित सभी लोगों के साथ जमकर मारपीट की थी. इसमें कई लोग घायल हो गए थे, इसके बाद भी थाना में एफआईआर दर्ज नहीं की गई. धनरुआ थाना दूसरे पक्ष से पैसा लेकर बैठी है. अब थाना पर भरोसा नहीं रह गया है" - आक्रोशित परिजन, नदपुरा धनरूआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.