पटना (पटनासिटी) : बिहार में अपराधियों के हौसले किस तरह बुलंद हैं, वह किसी से छिपा नहीं है. इसका उदाहरण एक बार फिर से देखने को मिला है. पटनासिटी में अपराधियों ने ऑटो से सवारी की. ऑटो वाले ने जब पैसे मांगे तो पिस्टल तान दी. इसी बीच वहां से गुजर रही पुलिस को जानकारी मिली. इसके बाद एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें - Patna Crime News: पटना सिटी में युवक की गोली मारकर हत्या, किराना दुकान में करता था काम
ऑटो में बैठा, किराया मांगा तो तान दी पिस्टल : जानकारी के अनुसार, मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के अखिलेश नगर चौराहा इलाके में बीती रात पुलिस ने एक अपराधी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. ऑटो ड्राइवर ने बताया कि तीन अपराधी जबरन ऑटो में बैठ गए. पैसे की डिमांड की तो हथियार का भय दिखाने लगे.
एक गिरफ्तार, दो फरार : इसी दौरान रोको-टोको अभियान में लगी गश्ती को इसकी जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक अपराधी को दौड़ाकर पकड़ लिया. वहीं दो अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी का नाम सूरज है. सूरज के खिलाफ दर्जनों मुकदमे कई थाना में दर्ज हैं.
''हमलोगों को सूचना मिली तो दलबल के साथ पहुंचे. हमलोगों को देखते ही अपराधी गली में भागे. एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. वह समस्तीपुर का रहने वाला है. अन्य फरार दो अपराधियों की तलाश की जा रही है.''- डीडी राम, अनुसंधानकर्ता
पटनासिटी में बढ़ी आपराधिक घटनाएं : हाल के दिनों की बात करें तो पटनासिटी में अपराधियों को मनोबल कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. दिनदहाड़े हत्या से लेकर लूट की घटनाओं को आए दिन अंजाम दिया जाता है. ऐसे में पुलिस को अपराधियों पर अंकुश लगाना बहुत ही जरूरी हो चुका है.
ये भी पढ़ें -
Patna Crime: पटनासिटी में युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त के साथ चाय पी रहा था राजा
Crime In Patna: होली के दिन हुआ खूनी खेल, आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या