ETV Bharat / state

पुलिस.. पत्रकार.. ठेकेदार.. व्यापारी से लेकर गवाह तक गोलियों से हो रहे छलनी, पूछ रहा बिहार- क्या यही है गुड गवर्नेंस?

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 7:55 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 8:07 PM IST

Crime In Bihar Etv Bharat
Crime In Bihar Etv Bharat

बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों की बात करें तो वारदातों से बिहार दहल गया है. एक के बाद एक हत्या की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन के क्रियाकलाप पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इधर बढ़ रही आपराधिक घटना को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना : नीतीश कुमार ने 2005 में मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया था तो उन्होंने अपनी तीन प्राथमिकताएं बताई थी. जिसमें पहली गुड गवर्नेंस, दूसरी गुड गवर्नेंस और तीसरी प्राथमिकता भी गुड गवर्नेंस ही थी. लेकिन, हालिया घटनाओं पर नजर डालें तो यह 'गुड गवर्नेंस', बैड गवर्नेंस में तब्दील होता नजर आता है.

ये भी पढ़ें - Bihar Law And Order: कभी लालू को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश ने दी थी पटखनी.. अब बढ़ता अपराध दे रहा चुनौती

वारदातों से सहमा बिहार : बिहार में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है, वैसे में एक बार फिर आम लोगों के बीच दहशत का माहौल है. पिछले सालों में नीतीश कुमार के कानून व्यवस्था पर लोगों को ऐतबार हुआ था. पर वारदातों से सहमा बिहार को अब ऐतबार खत्म होता नजर आ रहा है. पिछले हफ्ते से लेकर अब तक बिहार में हुई हत्याओं पर नजर डालें तो यह लोगों को दहशत में डालने के लिए काफी है.

समस्तीपुर में दारोगा की गोली मारकर हत्या : पहली घटना, 14 और 15 अगस्त की रात को समस्तीपुर के मोहनपुर थाना के SHO नंदकिशोर यादव की अपराधियों द्वारा हत्या कर दी जाती है. हालांकि पुलिस की जब अपने पर आई तो उन्होंने आनन-फानन में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अररिया में पत्रकार की हत्या : दूसरी घटना, अररिया में घटी जहां अपने भाई के हत्या के गवाह पत्रकार विमल यादव की हत्या अपराधियों ने कर दी. 18 अगस्त को अहले सुबह अपराधियों ने घर पर चढ़कर घटना को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार, दो जेलों से इसकी साजिश रची गयी. 6 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दो फरार हैं.

बेगूसराय में गाड़ी पार्क को लेकर ठोक दिया : तीसरी घटना, बेगूसराय में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई. गाड़ी पार्क करने के मामूली विवाद में बदमाशों ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गोली मार दी. इसमें तीसरे व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं घायल बाप-बेटा का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

नालंदा और समस्तीपुर में दनादन चली गोलियां : चौथी घटना, 19 अगस्त को समस्तीपुर के खानपुर इलाके में हथियारबंद अपराधियों ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मार दी. पांचवीं घटना, इसी दिन मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में अपराधियों का तांडव देखने को मिला, अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. हालांकि उनकी हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है.

जमुई में पति-पत्नी की हत्या : छठी घटना, 20 अगस्त को हुई. जहां जमुई के खैरा प्रखंड के धोब घट गांव में अपराधियों ने एक पति पत्नी को गोली मार दी. पति विशाल सिंह और उनकी पत्नी नीलम देवी की मौके पर मौत हो गई.

मोतिहारी में ठेकेदार की हत्या : सातवीं घटना, 20 अगस्त को मोतिहारी में हुई, ठेकेदार राजीव कुमार की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. पहले नाम पूछा फिर गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

बेगूसराय में शिक्षक का मर्डर : आठवीं घटना, बेगूसराय में घटी जहां एक रिटायर्ड शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रिटायर्ड शिक्षक जवाहर राय मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली ही है. कुछ समय पहले उनके पुत्र की भी हत्या हो गई थी और यह उसे मामले में गवाह थे.

लगातार बढ़ता क्राइम ग्राफ : अगर आंकड़ों की बात करें तो, बिहार में 10- 8-2022 से 19-4-2023 तक के बीच जो आपराधिक घटनाएं हुई हैं वह सरकार के लिए चिंता का सबब है. इस दौरान 2070 हत्याएं हुई हैं. 700 हत्या के प्रयास हुए हैं. रेप की घटना 345 दर्ज की गई है और 144 अपहरण के केस दर्ज किए गए हैं. 541 लूटपाट की घटना हुई है. 599 चोरी की घटना दर्ज की गई है. 59 रंगदारी के मामले दर्ज किए गए हैं. कुल मिलाकर 4848 आपराधिक घटनाएं महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में हुई हैं.

आपराधिक वारदाताओं पर विपक्ष ने उठाया सवाल : बिहार में बेखौफ अपराधी लगातार हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. खास बात यह है कि पिछले मामलों में शामिल गवाहों की हत्या भी हो रही है और मॉब लिंचिंग की घटना भी आम है. बिहार में बढ रहीं घटनाओं पर मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

''बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है. लगातार एक के बाद एक हत्या की घटनाओं से बिहार के लोग सदमे में हैं. महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में आपराधिक घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है. बिहार के लोग दहशत में हैं.''- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

ट्रिपल सी का जिक्र करते हैं सीएम नीतीश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर ही 3C (क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म) पर समझौते नहीं करने की बात करते हैं. ऐसे में आपराधिक वारदाताओं पर बीजेपी ने जब सवाल उठाया तो आरजेडी ने इसपर पलटवार किया.

''आंकड़े बताते हैं कि आपराधिक घटनाएं ज्यादा एनडीए के सरकार में होती थी. अभी अपराध नियंत्रण में है. कुछ घटनाएं जरूर हुई है लेकिन दोषियों की गिरफ्तारी भी हुई है. कार्रवाई भी सुनिश्चित की गई है. सरकार निष्पक्षता पूर्वक काम कर रही है. भाजपा के लोग राजनीति से प्रेरित होकर बयानबाजी करते हैं.''- एजाज अहमद, आरजोडी प्रवक्ता

'सुशासन' पर उठते सवाल : खैर, ये तो राजनेता हैं, राजनीतिक बात करते रहेंगे. पर सच्चाई तो यह है कि जिस प्रकार से वारदातों में इजाफा हुआ है, बिहार के लोग सरकार से जरूर सवाल पूछ रहे हैं. आखिर जो नीतीश कुमार 'सुशासन' की बात करते थे, क्या यही 'सुशासन' है.

Last Updated :Aug 21, 2023, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.