ETV Bharat / state

Patna News: मनेर नगर परिषद अध्यक्ष के घर अंधाधुंध फायरिंग. घटनास्थल से दर्जनों खोखा बरामद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 12:32 PM IST

पटना में फायरिंग
पटना में फायरिंग

बिहार के पटना में फायरिंग का मामला सामने आया है. मनेर नगर परिषद अध्यक्ष विद्याधर विनोद के घर पर अपराधियों ने देर रात वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

पटना में फायरिंग

पटनाः बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शुक्रवार की देर रात पटना के मनेर नगर परिषद अध्यक्ष विद्याधर विनोद के घर पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में नगर परिषद अध्यक्ष विद्याधर विनोद और उनके परिवार बाल-बाल बच गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Patna Crime : बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर हुई थी गोलीबारी, फायरिंग करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

मनेर नगर परिषद अध्यक्ष के घर फायरिंगः अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात 1 बजे घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल से दर्जनों खोखा बरामद किया गया है. गोलीबारी के बाद परिवार में डर का माहौल बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय राजद विधायक भाई वीरेंद्र विद्याधर विनोद से मिलने पहुंचे और घटना को लेकर बड़ी अधिकारी से भी बात की. उन्होंने जल्द से जल्द अपराधी गिरफ्तारी की मांग की है.

8 राउंड फायरिंगः घटना के बारे में विद्याधर विनोद ने बताया कि करीब 8 राउंड फायरिंग की गई है. अध्यक्ष ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपराधी हत्या की धमकी दे रहे हैं. जिस समय फायरिंग की गई, किसी तरह अपनी जान बचाकर पुलिस को सूचना दी है. दो बाइक सवार अपराधी आए और फायरिंग कर मौके से फरार हो गए.

"देर रात्रि लगभग 1 बजे की घटना है. घर में सोया हुआ था. अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. घर से बाहर निकाला तो देखे कि दो बाइक से अपराधी आए हुए हैं. जैसे तैसे अपनी जान बचाकर घर में छुप गए और पुलिस को सूचना दी. 8 राउंड घर के ऊपर फायरिंग की गई है. हत्या की धमकी दी जा रही है." -विद्याधर विनोद, अध्यक्ष, नगर परिषद, मनेर

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोखा बरामद करते हुए छानबीन में जुट गई है. आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. हालांकि फायरिंग क्यों की गई है, इसका कारण स्पष्ट नहीं है. इसके लिए पुलिस विद्याधर विनोद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है. मनेर थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही आरोपी के बारे में पता लगाया जाएगा.

"मनेर नगर परिषद के अध्यक्ष विद्याधर विनोद के घर फायरिंग की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. घटनास्थल से अभी फिलहाल चार गोली का खोखा बरामद किया गया है. नगर परिषद अध्यक्ष और उनके परिवार से बातचीत की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है." -दिनेश्वर उपाध्याय, एसआई, मनेर थाना

वार्ड पार्षद के घर पर फायरिंगः गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व पटना जिले के बिहटा नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद पूनम देवी के पुत्र निखिल कुमार के ऊपर भी अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की थी. इसमें अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. दूसरी घटना मनेर नगर परिषद के वर्तमान नगर अध्यक्ष के घर पर घटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.