ETV Bharat / state

Patna Crime News: आपसी विवाद में चचेरे भाई को मारी गोली, पुलिस कर रही तलाश

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 6:41 PM IST

राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार की सुबह अपराधियों ने बीजेपी नेता पूर्व मुखिया नीलेश कुमार पर गोलियों की बौछार कर दी थी. अब बोरिंग रोड स्थित पहलवान मार्केट में भाई ने भाई को गोली मार दी. पढ़ें, पूरी खबर.

Patna Crime News
Patna Crime News

पटना: राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड स्थित पहलवान मार्केट में सोमवार को चचेरे भाई ने दूसरे चचेरे भाई को गोली मार दी. घायल युवक को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. गोली बारी की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः BJP Leader Shot in Patna : पटना में दिनदहाड़े बीजेपी नेता को मारी गोली, घात लगाकर बैठे थे बदमाश.. हालत गंभीर

क्यों मारी गोलीः घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कई दिनों से घर में विवाद चल रहा था. जिसको लेकर आज किसी बात पर विवाद बढ़ गया. जयप्रकाश ने अपने ही चचेरे भाई आनंद पर पिस्टल से गोली चला दी. आनंद को दो गोली लगी है. गोली उसके हाथ और पीठ लगी है. आनंद को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि पिस्टल लाइसेंसी था.

"गोली चलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे. मामले की जांच में जुटे हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. आरोपी जयप्रकाश फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए खोजबीन की जा रही है."- दिलीप चौहान, सब इंस्पेक्टर कोतवाली

अपराधी प्रवृत्ति का है जयप्रकाश: जख्मी आनंद के भाई अंबुज का कहना है कि जयप्रकाश अपराधी प्रवृत्ति का है. कई दिनों से विवाद कर रहा था. यहां तक कि घर पर आकर जयप्रकाश के द्वारा आए दिन गाली गलौज की जाती है. अंबुज ने बताया कि आज जयप्रकाश पिस्टल के साथ पहुंचा था और बात बात में ही पिस्टल निकालकर गोली चलानी शुरू कर दी. जिसमें मेरे बड़े भाई आनंद को गोली लग गयी. फिलहाल उनका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.