ETV Bharat / state

अमित हत्याकांड मामले में पुलिस की दबिश रंग लाई, एक नामजद आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 9:07 PM IST

Accused Surrenders In Patna: पटना में हुए अमित हत्याकांड मामले में पुलिस की दबिश के बाद एक नामजद आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. आरोपी डब्लू लोहार ने कोर्ट में सरेंडर किया है. बता दें कि पिछले 8 दिसंबर को दीघा निवासी अमित की दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: बिहार की राजधानी पटना में हुए अमित हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की दबिश के कारण एक नामजद आरोपी ने कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया है. वहीं, अब आरोपी नामजद के साथ पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है.

लगातार छापेमारी कर रही थी पुलिस: मिली जानकारी के अनुसार, पटना के दानापुर निवासी अमित को दोस्तों ने नासरीगंज बिस्कूट फैक्टरी रोड के बंद पड़े स्वातिक मिल के दरवाजा के सामने झाडी में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी. इस बीच जब एक नामजद आरोपी को लगा कि वह पुलिस के छापेमारी से नहीं बच पाएगा तो उसने कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया. कोर्ट जाने वाला नामजद आरोपी डब्ल्यू लोहार है.

झाड़ियों में ले जाकर मारी गोली: पटना के अमित हत्याकांड मामले में पुलिस दबिश के कारण एक नामजद आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बता दें कि पिछले 8 दिसंबर को दीघा निवासी अमित को दोस्तों ने नासरीगंज बिस्कूट फैक्टरी रोड के बंद पडे स्वातिक मिल के दरवाजा के सामने झाडी में गोली मारकर हत्या कर दिया था. इसी मामले में पुलिस ने दीघा बांस कोठी निवासी डब्लू लोहार गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

"हत्याकांड में शामिल दीघा बांस कोठी निवासी निवासी डब्ल्यू लोहार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. फरार अविनाश उर्फ चंकी समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष, दानापुर.

क्या है मामला? : राजधानी पटना में लूट, हत्या, छिनतई, चैन स्नेचिंग का मामला इन दिनों काफी बढ़ गया है. वहीं दानापुर के नासरीगंज बिस्कुट फैक्टरी रोड में पिछले 8 दिसंबर को दीघा निवासी अमित को दोस्तों ने बंद पड़े स्वातिक मिल के दरवाजा के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पहले ही जेल भेज दिया था. अब इस घटना में एक आरोपी को दीघा बांस कोठी निवासी डब्लू लोहार गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़े- Amit Murder Case In Samastipur: अवैध संबंध का विरोध करने पर हुई थी अमित की हत्या, मुंबई से मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.