पटना में सुबह-सुबह CPWD के ठेकेदार को अपराधियों ने मारी गोली

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 10:37 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 1:59 PM IST

पुनाइचक

पुनाइचक में एक और बार फिर गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. इस बार गोली सीपीडब्ल्यूडी (CPWD) के ठेकेदार को मारी गयी है. बता दें कि कुछ अपराधी उनकी भाभी से चेन छीनने का प्रयास कर रहे थे. विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. पढ़ें रिपोर्ट.

पटना: राजधानी के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाइचक (Punaichak) इलाके में सीपीडब्ल्यूडी (CPWD) के ठेकेदार को अपराधियों ने गोली मार दी. महिला से चेन लूटने की घटना का विरोध करने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने ठेकेदार सुरेश चंद्र को गर्दन के नीचे गोली मार दी. घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाइचक की है. दो बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें- पटना: 22 दिनों के बाद हुआ रूपेश हत्याकांड का खुलासा, CID-SIT ने मुख्य आरोपी को दबोचा

यह घटना उसी जगह हुई है जहां पर इंडिगो मैनेजर रूपेश की हत्या हुई थी. घायल ठेकेदार को इलाज के लिए पीएमसीएच (PMCH) भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दरअसल, पटना के पुनाइचक इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला का कुछ बाइक सवार युवक पीछा कर रहे थे. जैसे ही महिला मॉर्निंग वॉक करके अपने घर के नजदीक पहुंची, इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने महिला की चेन छीनने का प्रयास किया. महिला के घर के ठीक नीचे यह सब हुआ.

मौके पर मौजूद उस महिला के देवर सुरेश चंद्र ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने सुरेश चंद्र को पीछे हटने को कहा. नहीं मानने पर गोलियां चला दी, जिससे सुरेश चंद्र घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया.

देखें रिपोर्ट

घटना की जानकारी देते हुए घायल ठेकेदार के भतीजा रितेश चंद्र बताते हैं कि सुबह उनकी चाची मॉर्निंग वॉक करके घर पहुंची. तभी अपराधियों ने उनसे किसी जगह का पता पूछा. जब चाची ने उस अपराधी को पता बताना शुरू किया, इतने में ही अपराधी ने अपने हाथ में रखे पॉलिथीन से पिस्टल निकालकर चाची पर तान दी.

घर में मौजूद रितेश चंद्र के चाचा सुरेश चंद्र ने जब इस पूरी घटना को देखा और इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी. जिससे वह घटनास्थल पर ही गंभीर रूप से जख्मी हो गए. फिलहाल उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में जारी है. गोली उनके कंधे के समीप लगी. हालत नाजुक है.

फिलहाल इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर अपराधियों की पहचान में जुटी है. बता दें कि इसी मुहल्ले में इंडिगो मैनेजर रूपेश की भी हत्या उसी के घर के नीचे कर दी गई थी.

बता दें कि जिस व्यक्ति को गोली लगी है वे दिनेश गोप के भाई हैं. दिनेश गोप की एक विवाद में हत्या कर दी गयी थी. दिनेश राय के नाम से वहीं पर लाइब्रेरी भी है. बताया जा रहा है घायल सुरेश चंद्रा के पिता का नाम प्रदीप यादव है. वे पीडब्लूडी में एसडीओ थे.

यह भी पढ़ें- रुपेश हत्याकांड : मुख्य आरोपी ऋतुराज के खिलाफ कोर्ट में आर्म्स एक्ट के तहत चार्जशीट दायर

Last Updated :Jul 31, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.