ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां, बिना मास्क पहने लोगों की भीड़

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 10:20 AM IST

कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां
कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

बिहार के पटना स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर बिना मास्क पहने लोगों की भीड़ (Covid checkup On Patna Airport) दिख रही है. कोरोना गाइडलाइन के सारे नियमों को ताक पर रखकर लोग एयरपोर्ट पर दिख रहे भीड़ से एक बार फिर कोरोना के खतरे बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: राजधानी पटना में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या (Covid Patient In Patna) बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद भी एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर बाहरी परिसर में लोग बिना मास्क पहने घूमते हुए नजर आते हैं. कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं एयरपोर्ट ऑथोरिटी के द्वारा लगातार यात्रियों और परिजनों को कोरोना गाइडलाइन को लेकर जागरूक करते हैं. इसके बावजूद भी लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार में बढ़ रहे कोरोना के मामले, लेकिन प्रिकॉशनरी डोज लेने में राज्य फिसड्डी

एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की शुरुआत: पटना एयरपोर्ट पर पूरे देश से कुल 52 जोड़ी विमानों का परिचालन होता है. यहां एयरपोर्ट पर रोज हजारों की संख्या में अन्य शहरों से लोग पहुंचते है, और यहां से लोग बाहर जाते हैं. इस क्रम में बिना मास्क यात्रा करने पर लोगों में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है. इसी कारण यात्रियों के सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें-पटना में कोरोना संक्रमण के 97 नए मामले, संक्रमितों की उम्र 2 वर्ष से लेकर 83 वर्ष तक

यात्रियों को बूस्टर डोज: यात्रियों की सूविधा के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. वहीं एयरपोर्ट के अंदर कोई भी यात्री बिना मास्क पहने नहीं रहे इसके लिए सीआईएसएफ के जवान पूरी मुस्तैदी से देखरेख कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.