ETV Bharat / state

बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 351 नए मामले आए सामने, 59031 सैम्पल की हुई जांच

author img

By

Published : Mar 29, 2021, 7:28 AM IST

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 2,65,035 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 1346 है.

PATNA
बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,64,955 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 351 नए मामले सामने आए हैं. जबकि रिकवरी रेट 98.90 प्रतिशत पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कुल 65,104 सैम्पल की जांच हुई है.

ये भी पढ़ें...होलिका दहन के साथ बंगाल में दीदी के आतंक का भी होगा दहन: तारकिशोर प्रसाद

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 351 नए मामले सामने आए हैं. 1572 लोगों की मौत हुई है और 119 लोग ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 1346 है.

ये भी पढ़ें...100 साल के इतिहास में ना भूलने वाला दर्द दे गया है बिहार विधानसभा का बजट सत्र

कुल 2,61,917 संक्रमित हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटों के दौरान 119 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 2,62, 036 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 98.90 प्रतिशत पहुंच गया है.

कुल 2,35,50,969 सैंपल की हुई जांच
राज्य में अबतक 2,32,35,969 सैंपल की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 59,031 सैम्पल की जांच हुई है, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में अब तक 1572 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.