ऐश्वर्या-तेज प्रताप तलाक मामला: कोर्ट का आदेश तेज को देना होगा 22 हजार मासिक गुजारा भत्ता

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 9:08 PM IST

Patna

कोर्ट ने तेजप्रताप यादव को ऐश्वर्या राय को 22 हजार रुपये प्रति महीने गुजारा भत्ता के साथ 2 लाख रूपये देने का आदेश जारी किया है.इसके साथ ही तेजप्रताप को ऐश्वर्या को मुकदमा लड़ने का खर्च भी देना होगा.

पटनाः तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय तलाक मामले में सुनवाई करते हुए पारिवारिक न्यायालय ने आदेश जारी किया. आदेश में कोर्ट ने तेजप्रताप यादव से ऐश्वर्या राय को 22 हजार रुपये प्रति महीने गुजारा भत्ता देने की बात कही है. इसके साथ ही तेजप्रताप को ऐश्वर्या को मुकदमा लड़ने का खर्च भी देना होगा.

तलाक के लिए अर्जी
इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि तेजप्रताप ऐश्वर्या को 2 लाख रूपये भी देंगे. शादी के कुछ दिनों बाद ही तेजप्रताप यादव ने ऐश्वर्या से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. उसी अर्जी पर सुनवाई करते हुए ही कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.

घरेलू हिंसा का आरोप
इससे पहले कई मौकों पर ऐश्वर्या सास राबड़ी देवी और ननद मीसा भारती पर उनके साथ बदसलूकी का आरोप लगा चुकी हैं. वहीं कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने पति तेजप्रताप यादव समेत राबड़ी और मीसा पर मारपीट, घरेलू हिंसा और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया था.

ऐश्वर्या को तेज प्रताप देंगे मासिक गुजारा भत्ता

याचिका पर सुनवाई
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शादी के कुछ महीनों के बाद ही ऐश्वर्या के साथ रहने से इंकार कर दिया था. इसके बाद यह पूरा मामला पटना सिविल कोर्ट के परिवार न्यायालय पहुंचा. इसी मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया है.

Intro:तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय तलाक मामले में सुनवाई करते हुए पारिवारिक न्यायालय ने तेज प्रताप यादव को ऐश्वर्या राय को 22000 प्रति महीना गुजारा भत्ता देने के आदेश जारी किए हैं इसके साथ ही कोर्ट ने ऐश्वर्या को मुकदमा लड़ने का खर्च भी तेज प्रताप के द्वारा देने के आदेश जारी किए हैं और साथ ही तेज प्रताप को ऐश्वर्या को अलग से 2 लाख रु देने की बातें भी कोर्ट ने कही है आपको बताते चलें कि तेज प्रताप यादव ने ऐश्वर्या राय के साथ हुई शादी के कुछ दिनों बाद ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ऐश्वर्या को मासिक गुजारा भत्ता देने के आदेश जारी किए है


Body:आपको बताते चलें कि अक्टूबर माह में ही ऐश्वर्या राय ने अपने पति तेज प्रताप यादव सास राबड़ी देवी नगर मिसा भारती पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था और ऐश्वर्या राय ने अपनी सास राबड़ी देवी और दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए थे और इसके बाद राबड़ी देवी के तरफ से राजद विधायक शक्ति सिंह ने पटना के सचिवालय थाने में ऐश्वर्या राय के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था


Conclusion:ऐश्वर्या और तेज प्रताप यादव के तलाक मामले में सुनवाई करते हुए परिवार न्यायालय ने आज अहम फैसला देते हुए साफ तौर से तेज प्रताप यादव को अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को मासिक गुजारा भत्ते के रूप में 22 हजार रु प्रति महीना और परिवार न्यायालय में चल रहे मुकदमे के खर्च बहन करने के भी आदेश जारी किए हैं इसके अलावा तेजप्रताप को अलग से दो लाख ऐश्वर्या को देने की बातें भी परिवार कोर्ट ने कही है

आपको बताते चलें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ऐश्वर्या के साथ रहने से इंकार कर दिया था और इसके बाद यह पूरा मामला पटना सिविल कोर्ट के परिवार न्यायालय में आ पहुंचा था और उसी मामले पर सुनवाई करते हुए आज कोर्ट ने यह आदेश जारी किए हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.