ETV Bharat / state

बिहार में बढ़ रहा कोरोना वायरस का प्रकोप, अब सरकारी दफ्तर भी अछूता नहीं

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:58 PM IST

प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. सरकार और प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है. हालांकि बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया है.

patna
patna

पटना: बिहार में कोरोना वायरस का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 23 हजार 300 पहुंच गया है. वहीं, 173 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है.

समस्तीपुर में बढ़े कोविड-19 को मरीज
जिले में कोरोना खतरनाक रूप लेता जा रहा है. देर शाम तक के आंकड़ों पर गौर करें तो, जिले में 35 नये मामले सामने आने के बाद यंहा का आंकड़ा 568 तक पंहुच गया हैं. यही नहीं अब तक इससे जिले में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले के शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी की जहां इससे मौत हुई है, वहीं, यहां के सिविल सर्जन भी इससे संक्रमित हैं. वहीं, अब इससे जिलाधिकारी आवास के गोपनीय विभाग का एक कर्मी संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा जिला अतिथि गृह के तीन और डीआरडीए के सात कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं.

munger
ड्यूटी करते पुलिसकर्मी

लखीसराय में भी खस्ता है हाल
लखीसराय में लगातार कोरोना पाॅजिटिव निकलने से जिला प्रशासन सहित अन्य लोगों में खोफ का महौल बना हुआ है. जिला प्रशासन ने एक फाइनेस कंपनी के कार्यालय को सील कर दिया है. दरअसल, पुरानी बाजार स्थित श्री रामटांसपोर्ट फाइनेंस बैंक में एक ही बैक के पांच कोरोना पाॅजिटिव मामले मिलने से कार्यालय को सील कर दिया गया.

patna
सरकारी विभाग में पहुंचा कोरोना

इस सबंध में अनुमंडल पदािधकारी मुरली प्रसाद सिंह ने बताया कि लगातार कोरोना मरीज की संख्या में जिले में बढ़ोतरी हो रही है. उसके मद्दे नजर रखते हुये फिर एक ही कार्यालय से पांच पाॅजटिव मरीज मिलने से फाइनेस कंपनी कार्यालय को सील किया गया है.

बक्सर में बढ़े कोरोना के मरीज
जिले में भी कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. यहां अब कोरोना वॉरियर्स इस बीमारी के चपेट में आने लगे हैं. जिले के केसठ अंचल के अंचलाधिकारी और उनकी गाड़ी का चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित पाए जाने के बाद दोनों को केसठ स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को आठ कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है. जिसमे दो अस्पताल कर्मी भी शामिल हैं. बक्सर में शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 382 पहुंच गई है.

buxar
संक्रमितों की लिस्ट

बांका में बढ़ रहे कोविड-19 के मरीज
जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पुष्टि हुई है. जो पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, उसमें 5 बांका शहरी क्षेत्र से हैं. सभी को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट किया गया है और इनके कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगाली जा रही है. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 346 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 16 नए मामले सामने आए हैं.

banka
बांका सदर अस्पताल

मुंगेर में भी फटा 'कोरोना बम'
जिले में कोरोना का रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को 64 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि 64 नए मरीज में 53 पुरुष और 11 महिला मरीज हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मिले नए मरीजों में अधिकतर सरकारी कार्यालय के कर्मी हैं. जिसमें ब्रांच पोस्ट ऑफिस और प्रधान डाकघर के 1 दर्जन से अधिक कर्मी, कई बैंक के कर्मचारी, डीडीसी कार्यालय के कर्मी भी शामिल हैं. बता दें कि 64 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 813 तक पहुंच गया है. वहीं, 813 मरीज में 486 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके आलावा 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में कोरोना के एक्टिव के 322 है. जबकि 90 संदिग्ध लोगों के स्वाब जांच का रिपोर्ट आना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.