ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना के 344 नए मरीज मिले, पटना में 2 की मौत

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 5:48 PM IST

बिहार में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में लगातार चौथे दिन 300 से अधिक केस (New Corona Patients) सामने आए हैं. सोमवार को 344 नए मरीज मिले हैं. वहीं पटना में 167 नए केस सामने आए हैं, जबकि 2 मरीजों की महामारी से मौत हो गई.

बिहार में कोरोना
बिहार में कोरोना

पटना: बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 344 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 167 नए मामले मिले हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2270 हो गई है. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो सर्वाधिक एक्टिव मरीज प्रदेश में पटना जिले में है. अब इनकी संख्या बढ़कर 1280 हो गई है. पटना के बाद भागलपुर में एक्टिव मामले सबसे अधिक हैं और यहां एक्टिव मामले की संख्या 172 है. बीते 24 घंटे में 74901 सैंपल की जांच की गई है. वहीं प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.26% हो गया है.

ये भी पढ़ें: मंत्री लेसी सिंह एक महीने के अंदर दोबारा कोरोना पॉजिटिव, पूर्णिया में आइसोलेट

पटना में कोरोना से 2 मरीजों की मौत: बीते 24 घंटे में राजधानी पटना में कोरोना से 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. पीएमसीएच और एम्स में 1-1 मौत दर्ज की गई है. वहीं सोमवार को पीएमसीएच में बेगूसराय की रहने वाली शारदा देवी (80 वर्ष) की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. वह पहले से ब्रेन हेमरेज की मरीज थी. इसके अलावा पटना एम्स में अरवल निवासी विजय सिंह (55 साल) की सोमवार को कोरोना से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के कारण मृतकों की संख्या 12264 हो गई है. वर्तमान समय में राजधानी पटना के सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल 25 मरीज कोरोना के एडमिट है जिनका इलाज चल रहा है. पटना एम्स में कोरोना के सर्वाधिक 14 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

तारकिशोर प्रसाद दूसरी बार कोरोना संक्रमित: बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कोरोना संक्रमित (Tarkishore Prasad Corona infected) पाए गए हैं. बता दें कि इसी साल शुरुआत में प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत पांच मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे. अभी हाल में ही शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा और मंत्री लेसी सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की हो रही कोरोना जांच, टीकाकरण और बूस्टर डोज की भी है व्यवस्था

लेसी सिंह दोबारा कोरोना पॉजिटिव: पिछले महीने भी लेसी सिंह कोरोना संक्रमित पाईं गईं थीं. तब बेतिया में मंत्री लेसी सिंह महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं. मोतिहारी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ही तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टरों से सम्पर्क करने पर एंटीजन टेस्ट के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मंत्री लेसी सिंह ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मंत्री लेसी सिंह ने अपने समर्थकों से आवास पर नहीं आने का अनुरोध किया है.

Last Updated :Jul 12, 2022, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.