ETV Bharat / state

बिहार में संक्रमण के रफ्तार पर लगी ब्रेक, 5.73 प्रतिशत लोग मिले संक्रमित

author img

By

Published : May 16, 2021, 10:26 PM IST

बिहार में कोरोना के रफ्तार पर ब्रेक लगती दिख रही है. लगातार 11वें दिन आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है. हालांकि, कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए राज्यभर मे 25 मई तक लॉकडाउन संपूर्ण लॉकडाउन है.

patna
बिहार में संक्रमण के रफ्तार पर लगी ब्रेक

पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव लगातार दिख रहा है. लगातार 11वें दिन भी संक्रमित मरीजों की संख्या कम दर्ज की गई है. वहीं, राज्य में आज 6894 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. अब राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 75089 हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 79 मरीजों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें...कोरोना संकट पर बिहार कांग्रेस ने CM नीतीश को लिखा पत्र, दिए ये अहम सुझाव

1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों का टेस्ट
अभी तक पटना में 18 लोगों की मौत हुई है. कुल मिलाकर राज में 75089 सक्रिय मरीज हैं. 14340 मरीज स्वस्थ हुए हैं. रिकवरी रेट 87. 89 तक पहुंच गया है. कुल मिलाकर राज्य में 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें...पटना: मेडिकल ऑफिसर के 68 पदों के लिए 50 अभ्यर्थियों का ज्वॉइनिंग लेटर जारी

संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी
राज्य में सिर्फ पटना जिला ही ऐसा है. जहां पांच सौ से अधिक संक्रमित मरीज हैं. ज्यादातर जिले ऐसे हैं जहां संक्रमित मरीजों की संख्या अब 500 से कम हो गई है.
लॉकडाउन का असर साफ दिख रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. फिलहाल 5.7 3% लोग ही संक्रमित पाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.