ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार, गृह विभाग के पूर्व अवर सचिव समेत नौ की मौत

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 1:29 AM IST

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 655 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. अब तक 13 हजार 19 लोग इस वायरस को पराजित कर चुके हैं. जिसके बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 5,690 रह गई है.

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या

पटना: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. महामारी की चपेट में अब भाजपा के 24 नेता और उनके 75 परिजनों के साथ ही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी आ गए हैं. इसके अलावा एसटीएफ डीआइजी विकास वैभव के ड्राइवर और एक सुरक्षा कर्मी की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

हालांकि, विकास वैभव और उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. राज्य में पहली बार 10, हजार 18 सैंपल की जांच की गई. जिसमे से 1432 संक्रमित मिले हैं. अब तक एक दिन में संक्रमितों की पुष्टि का यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही प्रदेश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 18,853 हो गई है. बता दें कि बीते 24 घंटे में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ईएनटी सर्जन, गृह विभाग के पूर्व अवर सचिव समेत नौ लोगों की मौत भी हुई है.

'13 हजार लोग हो चुकें है स्वस्थ'
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 655 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. अब तक 13 हजार 19 लोग इस वायरस को पराजित कर चुके हैं. जिसके बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 5,690 रह गई है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में संक्रमितों के ठीक होने की दर 69.06 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- यहां पढ़ें, कोरोना से जुड़ी देशभर की बड़ी खबरें

ईएनटी सर्जन, गृह विभाग के पूर्व अवर सचिव समेत नौ की मौत
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी अपनी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित और नौ लोगों की मौत हुई है. इनमें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ईएनटी सर्जन, गृह विभाग के पूर्व अवर सचिव के अलावा पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, मुंगेर, खगड़िया में एक-एक, गया में दो जबकि पटना में तीन की मौत हुई है. राज्य में महामारी से जारी जंग में 157 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इनमें अधिकांश वैसे लोग हैं जो पूर्व से कई प्रकार की बीमारियों के शिकार थे.

ये भी पढ़ें- बिहार : जब 15 दिनों मिलेगी कोरोना रिपोर्ट, फिर कैसे होगा कंट्रोल

जिलावार मिले संक्रमित
अररिया 15, अरवल 7, औरंगाबाद 12, बांका 10, बेगूसराय 114, भागलपुर 61, भोजपुर 45, बक्सर 26, दरभंगा 15, पू. चंपारण 124, गया 50, गोपालगंज 22, जमुई 31, जहानाबाद 17, कैमूर 10, कटिहार 18, खगड़िया 43, किशनगंज 10, लखीसराय 33, मधेपुरा 12, मधुबनी 35, मुंगेर 48, मुजफ्फरपुर 54, नालंदा 107, नवादा 92, पटना 162, पूर्णिया 6, रोहतास 27, सहरसा 10, समस्तीपुर 22, सारण 37, शेखपुरा 6, सीतामढ़ी 5, सिवान 55, सुपौल 20, वैशाली 11 और पश्चिम चंपारण में 58 संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.