ETV Bharat / state

लेडी IPS की मासूम बेटी से दुष्कर्म की कोशिश, जहां-तहां छूने लगा घर का कुक, फिर जो हुआ...

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 3:22 AM IST

Updated : Sep 8, 2021, 8:20 AM IST

पटना में एक महिला आईपीएस की 10 साल की मासूम बेटी के साथ उसके घर के कुक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की है. आरोपी कुक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

दुष्कर्म की कोशिश
सांकेतिक तस्वीर

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक महिला आईपीएस (Lady IPS) की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई है. महिला आईपीएस की 10 साल की मासूम बेटी के साथ उसके घर के कुक ने दरिंदगी करने की कोशिश की है. लेकिन बच्ची की सूझबूझ के कारण वह इसमें सफल नहीं हो सका. इसके बाद पटना के महिला थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- दिव्यांग महिला के घर में घुसकर बांधे हाथ पैर, फिर किया कुछ ऐसा कि सुनकर आप हो जाएंगे शर्मसार

दरअसल, मंगलवार को आईपीएस मां अपनी बेटी को घर में छोड़कर काम से कहीं बार गईं थी. मां के जाने के बाद बच्ची अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी. इसी बीच उसके घर का कुक बच्ची के कमरे में घुस गया. वह पहले तो धीरे-धीरे बच्ची के पास बैठा, फिर उसे बातों ही बातों में बहलाने फुसलाने लगा.

इस दौरान कुक बच्ची को जहां-तहां छू भी रहा था. यह बात उस मासूम को समझ में आ गई थी कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है. इसके बाद उसने विरोध किया. वह चीखने-चिल्लाने लगी. फिर किसी तरह अपनी मां को फोन कर उसने सारी बातें बताई. इसके बाद आईपीएस मां भागे-भागे घर आई और पूरे मामले की शिकायत पटना महिला थाने में करायी है.

इसे भी पढ़ें- हथियार..चार दरिंदे और फल्गु नदी के टापू पर घिरी महिला, दुष्कर्म से पहले पहुंचकर पुलिस ने यूं बचाई अस्मत

आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित कुक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. कुक का नाम बच्चा कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक कुक आईपीएस के घर में काफी दिनों से काम कर रहा था. वह घर के सदस्यों के साथ काफी हिल मिल गया था. घरवाले भी उसपर भरोसा करने लगे थे, लेकिन वह इस तरह की घटना को अंजाम देगा किसी ने सोचा भी नहीं था. बहरहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated :Sep 8, 2021, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.