पटना SSP के बयान पर BJP-JDU में रार, बोले कुशवाहा- गलत कहा या सही सर्टिफिकेट हम नहीं दे सकते

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 6:13 PM IST

controversy between bjp jdu over patna ssp

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से तुलना करने पर पटना एएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (Patna SSP MS Dhillon) बीजेपी के निशाने पर हैं. वहीं इस मुद्दे पर जदयू और बीजेपी के बीच एक बार फिर से रार देखने को मिल रही है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) की ओर से पीएफआई (Popular Front of India) की तुलना आरएसएस से किए जाने पर बिहार में सियासत जारी है. बीजेपी इस बयान पर आंखें तरेर रही है तो जदयू मामले को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है. पहले से ही कई मुद्दों पर जदयू (JDU) और बीजेपी (BJP) के बीच मतभेद था अब एसएसपी के बयान (Controversy Between BJP JDU) ने आग में घी का काम किया है. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Parliamentary Board President Upendra Kushwaha) के बयान के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है.

पढ़ें- गिरिराज सिंह ने समझाया RSS का मतलब, कहा- एजेंडावादियों को समझ नहीं आएगी

पटना SSP के बयान पर बीजेपी जदयू में रार

जदयू ने एसएसपी के बयान पर साधी चुप्पी: बीजेपी के आक्रमक रुख को देखते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री इस मुद्दे पर खुल कर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. ऐसे यह भी कह रहे हैं कि देश की सुरक्षा से जुड़े हुए मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वह किसी जाति धर्म से जुड़े हुए लोग ही क्यों ना हो. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का कहना है यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है, जिसपर बयानबाजी की जाए.

"अगर एसएसपी ने गलत बयान दिया है तो उपयुक्त फोरम पर कार्रवाई होगी. जिनकी जवाबदेही है वो लोग मामले को देखेंगे. गलत कहा या सही कहा इसका सर्टिफिकेट हम नहीं दे सकते हैं. यह राजनीतिक विषय नहीं है. देश की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है तो एजेंसियां ही देखेंगी."- उपेंद्र कुशवाहा, संसदीय बोर्ड राष्ट्रीय अध्यक्ष,जदयू

'एसएसपी PFI के प्रवक्ता की तरह कर रहे थे बात': वहीं पीएफआई की तुलना आरएसएस से किए जाने पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह का कहना है कि एसएसपी पीएफआई के प्रवक्ता की तरह बोल रहे हैं. एसएसपी के पद पर रहने लायक नहीं है. पटना पुलिस का पूरा इंटेलिजेंस फेल था. सेंटर एनआईए की रिपोर्ट पर कार्रवाई हुई है.

"पटना के एसएसपी के बयान से लग रहा था कि वे पीएफआई के प्रवक्ता हैं. ऐसे अधिकारी पटना के एसएसपी रहने लायक नहीं हैं. उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है."- अरविंद सिंह,बीजेपी प्रवक्ता

आरजेडी ने किया एसएसपी का समर्थन: इस मुद्दे ने विपक्ष को एक बड़ा मौका हमला करने के लिए दे दिया है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी सरकार में है तो कार्रवाई की मांग किससे कर रही है. मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है इसलिए सवाल खड़े कर रही है. वहीं आरजेडी एसएसपी का बचाव भी करती दिख रही है.

"बीजेपी शासन में है और सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. अधिकारियों का मनोबल गिरा रहे हैं. एसएसपी को नहीं हटाया गया तो क्या बीजेपी सरकार से हटेगी."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता आरजेडी


अशोक चौधरी ने बीजेपी पर साधा निशाना: वहीं मंत्री अशोक चौधरी का कहना है राष्ट्र विरोधी कार्य या इसके लिए अगर प्रशिक्षण दिया जाता हो उसकी कड़े शब्दों पर हम निंदा करते हैं. मैंने एसएसपी का बयान देखा नहीं है इसलिए उस पर कुछ बोलना सही नहीं होगा लेकिन आरएसएस को लेकर कई लोगों ने टिप्पणी की है और उसमें से कई आज केंद्रीय मंत्री भी हैं. ऐसी बातों को कोई मतलब नहीं है.

"बहुत से लोगों ने पहले भी आरएसएस पर बहुत सी बातें की हैं. अब सब केंद्र में मंत्री बने हुए हैं. ऐसे कई उदाहरण भी हैं."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार


क्या कहा था पटना SSP ने? : पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने गुरुवार को गिरफ्तार संदिग्धों का खुलासा करते हुए कहा, 'ये लोग मस्जिदों में युवाओं को कठोरता की ओर मोबिलाइज करते थे और उन बच्चों को कट्टर बना रहे थे. इसका मकसद वैसे ही था जैसे आरएसएस का होता है. उन्होंने कहा कि जैसे संघ की शाखा आयोजित की जाती है और लाठी की ट्रेनिंग होती है, वैसे ही ये फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर यूथ को प्रशिक्षण दे रहे थे और अपने एजेंडे और प्रोपोगेंडे के माध्यम से ब्रेनवाश कर रहे थे.

पटना एसएसपी को कारण बताओ नोटिस : एसएसपी के बयान पर विवाद बढ़ गया और बीजेपी भड़क गई. बीजेपी ने बिहार के मुख्मयंत्री नीतीश कुमार से एसएसपी को को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की. हालांकि, एडीजी मुख्यालय ने एसएसपी को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने पटना के पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लों को नोटिस जारी कर पूछा है कि ''आखिर ऐसा बयान क्यों दिया.'' उन्हें 48 घंटे के अंदर जवाब देना है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.