ETV Bharat / state

'तड़तड़ाते बुलेट, मुंह से गड़गड़ाती सरकार, बोले बिहार, बदलें सरकार'

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 8:54 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 12:42 PM IST

पोस्टर वार
पोस्टर वार

कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ एक के बाद पोस्टर जारी कर बिहार और केंद्र सरकार पर निशाना साधने की लगातार कोशिश कर रही है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के इस पोस्टर वार का असर कितना होगा यह तो समय ही बताएगा.

पटनाः राजधानी पटना में पोस्टर वार की राजनीति का दौर चल पड़ा है. कांग्रेस ने तो पोस्टर के जारिए बीजेपी के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है. राजधानी पटना में एक के बाद एक नए पोस्टर लगाकर कांग्रेस अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ लगातार निशाना साध रही है.

इस बार कांग्रेस ने एनडीए की सरकार में बढ़ते अपराध को मुद्दा बनाया है. नया पोस्टर जारी करते हुए कांग्रेस ने एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है कि 'तड़तड़ाते बुलेट मुंह से गड़गड़ाती सरकार, बोले बिहार बदलें सरकार'. पोस्टर में एक अपराधी को भी दिखाया गया जो दोनों हाथों में हथियार लेकर खड़ा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'देश हो रहा छोटा, भाजपा हो रहा मोटा'
कांग्रेस ने एक दूसरा पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि देश हो रहा छोटा, भाजपा हो रहा मोटा, जवाब दो हिसाब दो चुनावी पीएम इस्तीफा दो. साथ ही पोस्टर में भारत का नक्शा बनाया गया है जिसमें लिखा है कि 70 साल में पहली बार 7 स्टार युक्त सुविधा से लैस है बीजेपी.

कांग्रेस की ओर से जारी दूसरा पोस्टर
कांग्रेस की ओर से जारी दूसरा पोस्टर

भगवान के सहारे बीजेपी पर साधा था निशाना
इससे पहले भी कांग्रेस ने भगवान के सहारे बीजेपी पर निशाना साधा था, जिसमें भगवान राम और सीता माता की फोटो बनाई गई थी और उसके ठीक नीचे हनुमान जी गदा लेकर खड़े हैं. कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण में देरी को लेकर बीजेपी को दोषी ठहराया था. पोस्टर में दिखाया गया था कि भगवान राम माता सीता से कह रहे हैं कि 'हे सीते रावण हमें जुदा करना चाहता था. लेकिन वह नहीं कर पाया, अयोध्या में राम मंदिर बनने में जो देरी हुई वह ऐसे ही तुच्छ सत्ताधारियों के कारण हुई है. राजीव गांधी ने तो मंदिर कब का बना दिया होता.' जबकि पोस्टर में बने हनुमान जी दुष्टों की लंका में आग लगाने की बात कर रहे थे.

वहीं, दूसरी तरफ पोस्टर में भारत माता को रोते हुए भी दिखाया गया है. जिसमें भारत माता चीन के जरिए किए जा रहे हमले से परेशान हैं. इस पोस्टर के जरिए केंद्र सरकार के जरिए चीन को माकूल जवाब नहीं देने पर निशाना साधा गाया था.

कांग्रेस की ओर से जारी पोस्टर
कांग्रेस की ओर से जारी पहला पोस्टर

कई नेताओं की है पोस्टर पर फोटो
पहले पोस्टर की तरह इस पोस्टर में भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की हंसती हुई तस्वीर भी दिखाई गई है. पटना के चौक-चौराहों पर लगाया गया यह पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है.

कांग्रेस लगातार साध रही निशाना
बहरहाल राजधानी पटना में पोस्टर वार की राजनीति का ट्रेंड इन दिनों जोरों पर है. जेडीयू और आरजेडी तो पहले से ही मैदान में थी. अब कांग्रेस ने भी एंट्री मारी है. कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ एक के बाद पोस्टर जारी कर बिहार और केंद्र सरकार पर निशाना साधने की लगातार कोशिश कर रही है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के इस पोस्टर वार का असर कितना होगा यह तो समय ही बताएगा.

Last Updated :Jul 6, 2020, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.