ETV Bharat / state

हिमाचल में कांग्रेस की ही बनेगी सरकार, तारिक अनवर का दावा

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 10:29 AM IST

तारिक अनवर
तारिक अनवर

वरिष्ठ कांग्रेस नेता तारिक अनवर (Congress Leader Tariq Anwa) ने हिमाचल प्रदेश विधासभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस बार बीजेपी की हालत खराब है और कांग्रेस पूरी तरह से मजबूत है.

पटना: देश के दो प्रदेश गुजरात और हिमाचल में होने वाले विधासभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) को लेकर तमाम पार्टियां तैयारी में जुटी हैं और जीत के दावे भी कर रही हैं. इस बीच पटना पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दावा किया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की क्या हालत है, वह सभी लोग देख रहे हैं, वहां कांग्रेस पूरी तरह से मजबूत है और इस बार कांग्रेस की ही सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ेंः तारिक अनवर का दावा- 'बीजेपी के दबाव में काम कर रहे हैं सीएम नीतीश, बिहार में हो सकती है राजनीतिक उथल-पुथल'

गुजरात चुनाव को लेकर कही ये बातः गुजरात चुनाव (Assembly Elections In Gujarat) के लेकर भी तारिक अनवर ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जान बूझकर भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव को देरी से कराने का फैसला किया है. भारतीय जनता पार्टी इस दौरान पूरी तरह से मैनेज करने में लगी हुई थी और चुनाव आयोग ने भी वही काम किया, जो भारतीय जनता पार्टी में सोच रखा था. पहले कई तरह से कार्यक्रम कर शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है उसके बाद चुनाव आयोग द्वारा गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई है जो कि गलत है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी जो भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, इस बार जिन-जिन राज्यों में विधानसभा का चुनाव होगा उसमें उसका असर दिखेगा, क्योंकि उनकी भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह से सफल हो रही है और उसका समर्थन किसान गरीब मजदूर और आम लोग भी कर रहे हैं.

"हमारा लक्ष्य सिर्फ एक है कि भाजपा को गद्दी से उतारना. उसके बाद देखा जाएगा कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा, इसको लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हो रही है और ना ही कोई पार्टी दावा कर रही है. सबसे पहले पूरे देश में विपक्ष को एकजुट करके मजबूती के साथ भारतीय जनता पार्टी को हटाने का काम किया जाएगा. सभी विपक्षी पार्टियां कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं"- तारिक अनवर, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

'भारतीय जनता पार्टी का सफाया तय': तारिक अनवर ने बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार को सही बताया और साफ-साफ कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने सभी छोटे दलों को एक साथ जोड़ा है, कांग्रेस भी उसके साथ है. इसी तरह का गठबंधन पूरे देश में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर बिहार मॉडल सफल होता है तो कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी का सफाया तय है. जब उनसे सवाल किया गया कि किसके अगुवाई में आप लोग केंद्र में सरकार बनाएगा तो उन्होंने कहा कि अभी यह कोई निश्चित नहीं हुआ है कौन करेगा लेकिन इतना निश्चित है कि विपक्ष को एकजुट करना है और जो मॉडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू किया है, उसी मॉडल के आधार पर हम लोग चाहते हैं कि पूरे देश में विपक्ष एकजुट हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.