ETV Bharat / state

हम दो हमारे दो की है मोदी सरकार, दो दिल्ली में राज कर रहे और बाकी दो महंगाई और बेरोजगारी

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 6:50 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि सरकार ना इसे कम कर रही है और ना स्वीकार कर रही है कि लोग इससे परेशान है. हम दो हमारे दो की सरकार है. दो दिल्ली में राज कर रहे हैं और उनके दो महंगाई और बेरोजगारी है.

Congress Targets Modi Government
Congress Targets Modi Government

पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह(Congress Leader Akhilesh Pratap Singh) ने पटना कांग्रेस कार्यलय में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार (Congress Targets Modi Government) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश मे मंहगाई (Congress On Inflation) बढ़ी है और इसका मुख्य कारण पूंजीपतियों के हाथों में सब कुछ देना है. आज खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगा दिया गया है जिसके कारण खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं.

पढ़ें- महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जाप का राजभवन मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला: अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार यह नहीं मानती है कि मंहगाई बढ़ी है. यही कारण है कि कांग्रेस जनता को ये समझाने की कोशिश कर रही है कि जानबूझकर मोदी सरकार ऐसा कर रही है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी (Congress on unemployment) की क्या हालत है ये किसी से छुपा नहीं है. कहते थे 2 करोड़ लोगों को सालाना रोजगार देंगे. आज रोजगार छिनने का काम बीजेपी सरकार कर रही है.

"कांग्रेस का जब राज था उस समय मे कभी भी ठेके की नौकरी की व्यवस्था नहीं थी. आज अग्निवीर बना रहे हैं. मोदी सरकार लगातार मनमानी कर रही है और जनता को परेशान करने के लिए खाने पीने के सामान पर भी टैक्स लिया जा रहा है जो कि अन्याय है ये सरकार निष्ठुर हो गयी है. इसे जनता की कोई फिक्र नहीं है. जनता की परेशानी को सरकार नजरअंदाज कर रही है."- अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

महंगाई और बेरोजगारी पर मांगा जवाब: बढ़ती महंगाई, खाद्य पदार्थों पर बढ़ी जीएसटी, अग्निपथ योजना और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस लगातरा केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसके खिलाफ कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया जा चुका है. महागठबंधन की बिहार में सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार पर पार्टियों ने हमला तेज कर दिया है. बेरोजगारी को बिहार के अंदर और बाहर सबसे बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.