ETV Bharat / state

कांग्रेस का नीतीश कुमार पर तंज, कहा- CM की समीक्षा बैठक महज एक खानापूर्ति

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 7:33 PM IST

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल 15 साल पूरा हो गया है. अभी तक उन्होंने जितनी भी समीक्षा बैठक की हैं उसका कोई परिणाम नहीं निकला है. 14 अक्टूबर को होने वाली बैठक भी महज एक खानापूर्ति है.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर

पटना: राजधानी में जलजमाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि समीक्षा बैठक के नाम पर नीतीश कुमार खानापूर्ति करते हैं.

बता दें कि जलजमाव को लेकर 14 अक्टबूर को सीएम की समीक्षा बैठक होने वाली है. बैठक में सारी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. लेकिन इस बैठक से पहले ही राजधानी में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि जब कोई बड़ी घटना घट जाती है तब नीतीश कुमार बैठक करते हैं. ऐसा करके वो जनता को गुमराह करते हैं.

सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर सियासत तेज

'नीतीश कुमार की बैठक महज खानापूर्ति'
राजेश राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल 15 साल पूरा हो गया है. अभी तक उन्होंने जितनी भी समीक्षा बैठक की है. उसका कोई परिणाम नहीं निकला है. 14 अक्टूबर को होने वाली बैठक भी महज एक खानापूर्ति है. अधिकारियों को बचाने के लिये लीपापोती की जाएगी.

कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 15 साल के कार्यकाल में नीतीश कुमार राजधानी में नाला का नक्शा पता नहीं कर पाए. ऐसे में वो राज्य का क्या विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक के नाम पर नीतीश कुमार जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. अब उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

patna
निखिल मंडल, जदयू प्रवक्ता

राजनीति करना विपक्ष की आदत- JDU
वहीं कांग्रेस के हमले पर जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ जनता के लिए है. जनता की जितनी भी समस्या है, उसका समाधान भी सरकार करती आ रही है. इसलिए राजधानी में जलजमाव को लेकर 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक होगी. इस दौरान लिये गये निर्णय को जमीन पर उतारा जाएगा ताकि आगे से कोई ऐसी घटना न हो. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका काम सिर्फ राजनीति करना है. ऐसी परिस्थिति में विपक्ष को सरकार का साथ देना चाहिए न की राजनीति करनी चाहिए.

Intro:जलजमाव को लेकर सीएम की समीक्षा बैठक से पहले सियासत हुई तेज कांग्रेस ने कहा मुख्यमंत्री सिर्फ खानापूर्ति के लिए करते हैं समीक्षा बैठक तो वहीं जदयू ने कहा कि विपक्ष हर समय करती है राजनीति---


Body:पटना--- राजधानी पटना में जलजमाव सरकार के गले का हड्डी बन चुकी है सरकार के अंदर ही जलजमाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं लेकिन जलजमाव कैसे हुआ कहां से चूक हुई इसको लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर को बैठक होने वाली है इस बैठक में सारी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक होगी जिसमें विभाग के मंत्री और पदाधिकारी इस समीक्षा बैठक में शामिल होंगे लेकिन इस समीक्षा बैठक से पहले ही राजधानी पटना में सियासत शुरू हो गई है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक को लेकर कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री जब कोई बड़ी घटना घट जाती है उसके बाद समीक्षा बैठक करते हैं सिर्फ खानापूर्ति के लिए कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल 15 साल पूरा हो गया है हर बार देखा जाता है कि जब कोई बड़ी घटना घट जाती है उसके बाद मुख्यमंत्री एक समीक्षा बैठक करते हैं समीक्षा बैठक पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अभी तक जितनी भी समीक्षा बैठक किए हैं उसका क्या परिणाम निकला है, मुख्यमंत्री हर समय समीक्षा बैठक करते हैं लेकिन घटना होती आ रही है। 14 अक्टूबर को होने वाली बैठक सिर्फ एक खानापूर्ति की जाएगी अधिकारियों को बचाने के लिए लीपापोती किया जाएगा। अब उन्हें समीक्षा बैठक करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि 15 साल में मुख्यमंत्री राजधानी पटना के एक नाला के एक नक्शा को भी पता नहीं कर पाए इसलिए वह बैठक के नाम पर जनता को ठग रहे हैं इसलिए उल्टी गिनती आज से इस सरकार का शुरू हो चुका है।

वहीं कांग्रेस के हमले पर जदयू ने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ जनता के लिए है जितनी भी समस्या है उसका निराकरण भी सरकार करती आ रही है इसलिए राजधानी में जलजमाव को लेकर 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक होने वाली है इस बैठक में हर बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी और इस बैठक का निर्णय है सिर्फ कादरी में ही जमीनी हकीकत पर उतारने की कोशिश की जाएगी ताकि आगे से कोई ऐसी घटना न घट सके लेकिन विपक्ष सिर्फ मौका खुलता है राजनीति करने के लिए मुद्दा को खोजते रहते हैं इस तरह की परिस्थिति में विपक्ष को भी चाहिए कि सरकार का साथ देते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए।

बाइट--- राजेश राठौर कांग्रेस प्रवक्ता

बाइट--- निखिल मंडल जदयू प्रवक्ता


Conclusion: बहरहाल जलजमाव को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर को बैठक होने वाली है अब इस बैठक में क्या निर्णय होता है किस अधिकारी या मंत्री गाज गिरता है वह तो 14 अक्टूबर को ही पता चलेगा लेकिन विपक्ष कुछ सवाल उठाना तो लाजमी है।।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.