ETV Bharat / state

Patna News: वाणिज्य कर विभाग ने 27 व्यवसायियों के खिलाफ की कार्रवाई, 15 करोड़ का माल जब्त

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 10:13 PM IST

वाणिज्य कर विभाग ने इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से शत-प्रतिशत कर भुगतान एवं सेकेंड हेंड कार बिक्री करने वाले व्यवसायियों के विरुद्ध छापेमारी की है. 14 करोड़ की राशि का बिक्री छुपाये जाने का मामला पाया गया. 15.12 करोड़ के माल को जब्त किया गया. आयुक्त ने राज्य के करदाताओं से नियमित रूप से कर भुगतान करने की अपील की है. पढ़ें, पूरी खबर.

वाणिज्य कर विभाग
वाणिज्य कर विभाग

पटना: वाणिज्य कर विभाग ने वैसे 27 व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की, जो विगत वर्षों से अपने कर दायित्व का शत-प्रतिशत भुगतान इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से करते आ रहे हैं.
सेकेंड हैंड कार बिक्री करने वाले वैसे 10 व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, जो या तो निबंधन योग्य व्यवसायी अनिबंधित रूप में व्यवसाय कर रहे हैं या उन्होंने अपना निबंधन कैंसिल करा लिया है या निबंधन लेकर समुचित कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं. बता दें कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा 22 जुलाई को छापेमारी की गयी थी.

इसे भी पढ़ेंः ITR फाइल करने से पहले जानें आपके लिए कौन सा फॉर्म है सही, न करें ये गलतियां

कहां छापेमारी की गयीः विभाग द्वारा इस अभियान के अन्तर्गत पटना में 10, भागलपुर, सारण, गया में दो-दो एवं पूर्णिया, मुंगेर, जमुई, गोपालगंज, भोजपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, सहरसा, पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, रोहतास, कैमूर, अररिया, सुपौल मधेपुरा, नवादा, समस्तीपुर में एक-एक, इस प्रकार कुल 37 व्यवसायियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गयी. इस कार्रवाई हेतु विभाग द्वारा कुल 37 संयुक्त दल का गठन किया गया, जिसमें कुल 112 पदाधिकारी शामिल थे.

27 व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाईः अपने कर दायित्व का शत-प्रतिशत भुगतान इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से करने वाले 27 व्यवसायियों के खिलाफ विभिन्न जिलों में कार्रवाई की गयी. जिसमे से 12 मामलों में लगभग 14 करोड़ की राशि का बिक्री छुपाये जाने का मामला पाया गया. शेष अन्य मामलों में निरीक्षण के दौरान संगत साक्ष्य प्रस्तुत नही किये जाने के कारण 15.12 करोड़ की राशि के माल को जब्त किया गया. निरीक्षण के दौरान ही अपने कर दायित्व का शत-प्रतिशत भुगतान इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से करने वाले 06 व्यवसायियों द्वारा देय स्वीकृत कर के एवज में 40 लाख का भुगतान किया गया.

कर भुगतान करने की अपीलः सेकेंड हेंड कार बिक्री करने वाले 10 व्यवसायियों के खिलाफ विभिन्न जिलों में कार्रवाई की गयी, जिसमें से 05 मामलों में लगभग 30 करोड़ की राशि का बिक्री छुपाये जाने का मामला पाया गया. विभागीय आयुक्त द्वारा बताया गया कि वैसे व्यवसायी जो अपना निबंधन कैंसिल कराने के बावजूद भी व्यवसाय कर रहे हैं या निबंधन लेकर समुचित कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं या निबंधन योग्य व्यवसायी अनिबंधित रूप में व्यवसाय कर रहे हैं, पर विभाग की पैनी नजर है. आयुक्त द्वारा राज्य के करदाताओं से नियमित रूप से विधिनुसार कर भुगतान करने की अपील भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.