ETV Bharat / state

Patna News: बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का निर्देश, सीएम ने की सीनेट की बैठक

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 7:22 PM IST

बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के सीनेट की पहली बैठक हुई. इस दौरान सीएम ने विवि में व्यवस्थाओं के बारे में जाना. उन्होंने भवन निर्माण के लिए निर्देश दिया. मेडिकल की पढ़ाई और स्वास्थ्य व्यवस्था पर जोर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

सीएम नीतीश कुमान ने की बैठक
सीएम नीतीश कुमान ने की बैठक

पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (Bihar University of Health Sciences) की समीक्षा की. सोमवार को स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय सीनेट की पहली बैठक हुई. एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में हुई बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज में बेहतर पढ़ाई की व्यवस्था हो, इसका निरीक्षण करें.

यह भी पढ़ेंः Patna News: नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन शुरू, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन


विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं को जानाः बैठक में बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विमलेश कुमार झा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने 1 जुलाई, 2022 को बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना कराई है, ताकि राज्य में मेडिकल की पढ़ाई और बेहतर तरीके से हो सके. उन्होंने कहा कि बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े अधिकारी मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण करते रहें.

भवन का निर्माण जल्द होगाः सीएम ने निर्देश दिया कि अच्छे ढंग से पढ़ाई और चिकित्सा कार्य की सुविधा बनी रहे, इसका ध्यान रखें. हमलोगों ने राज्य में कई मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों की स्थापना कराई है, जिससे छात्रों को चिकित्सा की पढ़ाई के साथ-साथ राज्य के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलती रहे. उन्होंने कहा कि बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के नये भवन का निर्माण जल्द शुरू कराएं. इस भवन को काफी बेहतर ढंग से बनाएं. बैठक में मुख्य सचिव और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

सीएम खुद हैं कुलाधिपतिः बता दें कि 01 जुलाई 2022 को बिहार बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना सीएम नीतीश कुमार ने कराई. ऐसे तो बिहार में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल होते हैं, लेकिन राज्य सरकार ने मेडिकल इंजीनियरिंग और खेल विश्वविद्यालय में यह व्यवस्था बदल दी है. मुख्यमंत्री ही विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.