ETV Bharat / state

Buddha Purnima 2023: बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचकर CM नीतीश कुमार ने की भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना

author img

By

Published : May 5, 2023, 2:14 PM IST

राजधानी पटना के बुद्धा स्मृति पार्क में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की. वहां से निकलकर उन्होंने श्रीलंका से लाए गए पीपल वृक्ष की भी पूजा अर्चना की. तब वे उपासना केंद्र जाकर करीब आधा घंटा तक समय बिताया. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव समेत कई और नेताओं की मौजूदगी रही. पढ़ें पूरी खबर...

सीएम नीतीश कुमार ने की भगवान बुद्ध की पूजा
सीएम नीतीश कुमार ने की भगवान बुद्ध की पूजा

सीएम नीतीश ने की भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना

पटना: राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार आज पूर्णिमा के मौके पर बुद्ध स्मृति पार्क में जाकर (CM Nitish In Buddha Smriti Park) भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना किए. वहां से पूजा पाठ करने के बाद श्रीलंका से मंगाए गए पीपल के वृक्ष की परिक्रमा भी की है. वहां से निकलकर वे सीधे उपासना केंद्र जाकर आधे घंटे से भी अधिक समय तक शांति से ध्यान लगाया. इस दौरान पूरे परिसर में बुद्धम शरणम गच्छामि की ध्वनि गूंजती रही.

ये भी पढ़ें- Patna News: समाजसेवी ओपी साह की दूसरी पुण्यतिथि पर पहुंचे CM, किया 15 वाटर कूलर का उद्घाटन

सीएम ने की भगवान बुद्ध की पूजा: बुद्धा स्मृति पार्क में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी मंत्री, संजय झा और मंत्री अशोक चौधरी ने भी भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से दूरी बनाकर रखी. वहां पर मुख्यमंत्री ने करीब डेढ़ घंटे तक समय बिताया. वहां से करीब डेढ़ घंटे के बाद निकलते ही मीडिया कर्मियों से बिना बात किए ही निकल गए.

मीडिया से रुबरू नहीं हुए सीएम नीतीश: गौरतलब हो कि गुरुवार को दोपहर में ही बिहार सरकार को पटना हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. हाईकोर्ट ने बिहार सरकार के द्वारा कराए जा रहे जातीय गणना पर अपना रुख साफ करते हुए जनगणना को रोकने का अंतरिम आदेश दिया है. शायद, इसे अपनी और सरकार की नाकामी मानते हुए सवालों से बचते हुए सीएम नीतीश मीडियाकर्मियों से नहीं मिले. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार की तरफ से विपक्षी एकजुटता को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इन्हीं सब सवालों से बचने के लिए मुख्यमंत्री ने मीडिया से आज दूरी बनाकर रखी है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.