ETV Bharat / state

Bihar Caste Census: जातीय गणना के दूसरे चरण की CM बख्तियारपुर में करेंगे शुरुआत, परिवार के साथ भरेंगे पूरी जानकारी

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 11:59 PM IST

बिहार में जातीय जनगणना के दूसरे चरण की शुरूआत आज से हो रही है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पैतृक आवास से करेंगे. सीएम आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ गणना कराएंगे. दूसरे चरण की गणना में 17 सवालों के जवाब देने होंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना : आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जातीय गणना के दूसरे चरण (Second Phase of Caste Census) की शुरुआत अपने पैतृक आवास बख्तियारपुर से करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने परिवार के सदस्यों की गणना कराएंगे और 17 सवालों के जवाब देंगे, जो जातीय जनगणना में तैयार किया गया है. सीएम सचिवालय के अनुसार मुख्यमंत्री आज इसके लिए विशेष रूप से बख्तियारपुर जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार जाति गणना: सरकारी नौकरी के लिए 1, प्राइवेट का 2, भिखारी का 10.. जानें नया लेबर कोड

जातीय जनगणना का दूसरा चरण: जाति आधारित गणना के दूसरे चरण की शुरुआत 15 अप्रैल यानी आज से हो रही है. 1 महीने तक जातीय गणना की जाएगी. बिहार में सरकार ने 215 जातियों के गणना करने का फैसला लिया है. पटना जिले में 13.8 लाख परिवारों की जातीय गणना की तैयारी है. इसके लिए 14880 जनगणना कर्मी और पर्यवेक्षक लगाए गए हैं. जातीय गणना में शामिल कर्मियों को प्रशासन की तरफ से विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. मोबाइल ऐप से कैसे गणना करनी है, उसकी ट्रेनिंग दी जा रही है.

जनगणना में देनी होंगी 17 जानकारियां: जातिगत गणना में 17 जानकारियां जो भरी जा रही है उसमें परिवार के सदस्य का पूरा नाम, पिता एवं पति का नाम, परिवार के प्रधान से संबंध, आयु, लिंग, वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति का नाम, शैक्षणिक योगिता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति अस्थाई प्रवासी स्थिति, कंप्यूटर लैपटॉप, मोटरयान, कृषि भूमि, आवासीय भूमि, सभी स्रोतों से मासिक आय पूछा जा रहा है. जनगणना कर्मी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की और उनके परिवार की जानकारियों को भी मोबाइल ऐप में डालेंगे.

त्रुटि न हो इसके लिए विशेष इंतजाम: पहले चरण की गणना में मकानों को यूनिक नंबर दिया गया है. अब दूसरे चरण में सभी 17 तरह की जानकारियां इकट्ठा की जा रही है. जाति आधारित गणना में कोई त्रुटि ना हो जाए इसके लिए भी विशेष इंतजाम किया गया है. 6 लेयर जांच की व्यवस्था की गई है. बिहार सरकार ने जाति आधारित गणना के लिए 500 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. सभी डीएम को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग इसका नोडल विभाग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.