ETV Bharat / state

पैसे की तंगी से गरीब बच्चों का दिल ना रहेगा बीमार, इलाज के लिए CM ने मासूमों को अहमदाबाद किया रवाना

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 8:13 PM IST

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट-2 के तहत बाल ह्रदय योजना के अंतर्गत 21 बच्चों को इलाज के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

Bal Hriday Yojana in bihar
Bal Hriday Yojana in bihar

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सात निश्चय पार्ट-2 के तहत 21 बच्चों को हवाई जहाज से अहमदाबाद के लिए रवाना किया. बाल हृदय स्वास्थ्य योजना के तहत इन 21 बच्चों का इलाज होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार हृदय में छेद वाले बच्चों के इलाज के लिए हर तरह की व्यवस्था करेगी. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित कार्यक्रम में एयरपोर्ट के लिए बच्चों को बस से हरी झंडी दिखाकर सीएम ने रवाना किया.

यह भी पढ़ें- गुड फ्राइडे पर राज्यपाल और सीएम ने कहा- प्रभु यीशु के बलिदान को स्मरण करने का है दिन

सात निश्चय पार्ट-2
बिहार सरकार ने पिछले साल कैबिनेट में ही सात निश्चय पार्ट-2 लागू करने की घोषणा की थी. 1 अप्रैल से योजना शुरू हो गई है. आज एक दिन बाद ही 21 बच्चों को बाल हृदय योजना के तहत अहमदाबाद इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Bal Hriday Yojana in bihar
बाल ह्रदय योजना के अंतर्गत 21 बच्चों को इलाज के लिए किया गया अहमदाबाद रवाना

'सरकार ह्रदय रोग वाले बच्चों के इलाज के लिए हर तरह की व्यवस्था कर रही है और जो भी संभव होगा वह सब कुछ किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने सोचा की हम ऐसे बच्चों का इलाज कराएंगे जो हृदय रोग से जूझ रहे हैं, यह बहुत अच्छी पहल है. गुजरात के अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल से एग्रीमेंट हुआ है. उसके बाद वहां से डॉक्टर आए थे. बच्चों का टेस्ट किया और फिर टेस्ट के बाद उन्हें यहां से ट्रीटमेंट के लिए अहमदाबाद भेजा गया है. अहमदाबाद में तो फ्री इलाज होगा ही बिहार में भी इनका मुफ्त इलाज होगा.'- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

संवाद परिसर के बाहर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद थे. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें- बाल हृदय योजना के तहत 6 बच्चों को मिलेगा जीवनदान, ऑपरेशन के लिए भेजे गए गुजरात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.