प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर CM नीतीश की समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 11:20 AM IST

CM Nitish Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज प्रधानमंत्री आवास योजना पर समीक्षा बैठक (Review Meeting on Pradhan Mantri Awas Yojana) करेंगे. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक (CM Nitish Kumar Review Meeting) करेंगे. सीएम यह समीक्षा बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही करेंगे. जिसमें सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बिहार में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र सरकार ने 11:50 लाख आवास बनाने का लक्ष्य दिया है और इसके लिए राशि भी केंद्र सरकार ने आवंटित कर दिया है.


बिहार में पहले से भी बड़ी संख्या में आवास का निर्माण नहीं हुआ है. कई जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण बहुत बेहतर नहीं है. कोरोना और पंचायत चुनाव में आचार संहिता लगने के कारण भी असर पड़ा है. लेकिन अब ग्रामीण विकास विभाग प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने में लगा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की पूरी रिपोर्ट ग्रामीण विकास विभाग से लेंगे और लक्ष्य को पूरा करने के साथ बैकलॉग समाप्त करने की भी रणनीति पर चर्चा करेंगे.

बात दें कि मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव होने के बाद समीक्षा बैठक बंद कर दी थी. लेकिन नेगेटिव होने के बाद लगातार अब समीक्षा बैठक कर रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण कई तरह के प्रतिबंध लगे हुए हैं. हालांकि सरकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्मय से बैठक करने का फैसला ले रखा है. इसलिए मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही सभी समीक्षा बैठक कर रहे हैं. पिछले 3 दिनों में पथ निर्माण विभाग और सभी विभागों के मेंटेनेंस पॉलिसी से संबंधित समीक्षा बैठक की है. आज ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करेंगे.

यह भी पढ़ें - सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक में दिया निर्देश- कहा, 'जल्द बनाएं सड़कों के लिए मेंटेनेंस पॉलिसी'

यह भी पढ़ें - CM नीतीश ने की पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा, सभी काम जल्द पूरा करने का निर्देश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.