ETV Bharat / state

CM हाउस में छठ महापर्व का आयोजन, नीतीश कुमार ने दिया सुबह का अर्घ्य

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 12:49 PM IST

Chhath Puja 2023: हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम हाउस में डूबते और उगते सूर्य की उपासना की. इस साल मुख्यमंत्री के परिवार के कई सदस्यों ने छठ पूजा की थी, जिसमें सीएम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

सीएम हाउस में छठ पूजा
सीएम हाउस में छठ पूजा

  • #WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ पूजा के अवसर पर अपने आवास पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। pic.twitter.com/mLLGRaKFRV

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटनाः चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन आज सुबह के अर्घ्य के साथ हो गया. विभिन्न घाटों पर भगवान भास्कर को सुबह का अर्घ्य दिया गया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सीएम आवास में उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस दौरान सीएम के परिवार के सभी लोग शामिल रहे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया सुबह का अर्घ्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया सुबह का अर्घ्य

सीएम हाउस में नीतीश ने किया छठः मुख्यमंत्री आवास में इस बार मुख्यमंत्री की भाभी, बहन के साथ-साथ परिवार की कई सदस्यों ने छठ व्रत किया. मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों के अलावे कुछ नजदीकी मित्र ही इस बार सीएम हाउस में नजर आए. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी इस बार आमंत्रित नहीं किया गया था. इससे पहले रविवार की शाम पहले अर्घ्य में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे.

घाटों पर उमड़ी थी लोगों की भीड़ः वहीं, पटना के गंगा घाट पर भी लाखों लोगों ने छठ पर्व में भाग लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर कल शाम गंगा घाट भी गए थे और स्टीमर से छठ महापर्व का नजारा देखा. नदी, तालाब, नहर, पोखर और पुल किनारे छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी थी. इसे लेकर प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां की गई थीं.

सुबह का अर्घ्य के बाद छठ का समापनः पटना के गंगा घाटों पर छठ की तैयारी का दीपावली से पहले और दीपावली के बाद भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया था. अधिकारियों को जो निर्देश दिया गया था उसी के अनुसार पूरी तैयारियां की गई थीं और सुरक्षा के काफी इंतजमात किए गए थे, जहां पहुंच कर छठ व्रतियों ने पहले शाम और फिर सुबह का अर्घ्य दिया. आज पूरे उल्लास और उमंग के साथ छठ महापर्व का समापन हो गया है.

ये भी पढ़ेंः

अपने आवास पर CM नीतीश कुमार ने दिया अर्घ्य, भाभी और बहन कर रही छठ पूजा

जानें क्यों बंद कमरे में व्रती करते हैं खरना, क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

Chhath Puja 2023 : छठ पूजा की सामग्रियों में एक है अरता पात, जानिए क्यों इसका निर्माण धार्मिक सद्भावना की मिसाल मानी जाती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.