ETV Bharat / state

Nitish Kumar पहुंचे JDU दफ्तर, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात.. ललन सिंह नहीं थे मौजूद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2023, 2:07 PM IST

जदयू कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
जदयू कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अचानक जदयू कार्यालय पहुंच गए. मुख्यमंत्री के पार्टी कार्यालय में आने के दौरान वहां जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मौजूद थे. सीएम करीब 20 मिनट तक वहां रुके और लोगों से मुलाकात की. इसके बाद वहां से निकल गए. पढ़ें पूरी खबर..

जदयू कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अचानक ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. मुख्यमंत्री कहीं भी निरीक्षण करने पहुंचे जा रहे हैं. पिछले दिन वो दो दिनों तक लगातार सचिवालय का निरीक्षण करते रहे. उसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद का भी निरीक्षण किया. आज अचानक नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंच गए. मुख्यमंत्री के अचानक पहुंचने से कुछ देर के लिए पार्टी कार्यालय में हड़कंप सा समझ गया.

ये भी पढ़ें- पहले पकड़ी थी गर्दन..आज कंधे पर रखा सिर.. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्री के साथ ऐसा क्यों किया जानें..

जदयू कार्यालय पहुंचे सीएम नीतीश: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस समय जदयू कार्यालय में पहुंचे, उस समय वहां प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार मौजूद थे. हालांकि, आज भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पार्टी कार्यालय नहीं आए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यालय में मौजूद पार्टी के नेताओं से बातचीत की और लगभग 20 मिनट तक वहां रहने के बाद निकल गए.

बिना किसी जानकारी के पहुंचे सीएम: जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री बिना सूचना के पहुंचे थे, ना तो प्रदेश अध्यक्ष को इसकी जानकारी थी और ना ही किसी पार्टी के नेता को, कोई कार्यक्रम भी यहां नहीं था. नीरज कुमार ने यह भी कहा कि पार्टी नेताओं में मुख्यमंत्री के आने से काफी खुशी है. ललन सिंह के मौजूद नहीं रहने पर नीरज कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि सुबह से संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और मुख्यमंत्री के आने की पहले से कोई सूचना नहीं थी, ना ही कोई कार्यक्रम था, तो जो लोग यहां थे, उन्हीं से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना कोई सूचना के पार्टी कार्यालय में पहुंचे. यहां उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उनके आने की सूचना किसी को भी नहीं थी."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

एक महीने में दूसरी बार पहुंचे सीएम: बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय आए थे. उस समय भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कार्यालय में मौजूद नहीं थे. हालांकि, मुख्यमंत्री के निकलते समय वो पहुंच गए थे. सीएम और ललन सिंह की चलते-चलते मुलाकात हुई थी. वहीं, जदयू एमएलसी संजय गांधी भी उस दौरान कार्यालय में नहीं थे. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल कर संजय गांधी की क्लास भी ली थी. नीतीश कुमार जदयू कार्यालय से निकलने के बाद लालू यादव से मिलने राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गये और कुछ देर रहने के बाद वहां से निकल आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.