ETV Bharat / state

CM नीतीश से मिल बोले बिल गेट्स- सभी स्वस्थ रहें और शिक्षित हो, इसपर मिलकर करेंगे काम

author img

By

Published : Nov 17, 2019, 4:49 PM IST

सीएम नीतीश कुमार ने 'द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' के अध्यक्ष बिल गेट्स के साथ स्वास्थ्य सेवा को लेकर बातचीत की. इसमें सीएम संस्था के कार्यों की समीक्षा के साथ भविष्य की रणनीति तैयार करने को लेकर चर्चा हुई.

सीएम नीतीश कुमार

पटना: दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स बिहार दौरे पर आए हुए हैं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने उनसे मुलाकात की है. सीएम ने 'द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' के अध्यक्ष बिल गेट्स के साथ सचिवालय संवाद भवन में मुलाकात की. सीएम ने बिल गेट्स का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं, दोनों ने ढाई घंटे तक बैठक की.

सीएम नीतीश कुमार ने 'द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' के अध्यक्ष बिल गेट्स के साथ स्वास्थ्य सेवा को लेकर बातचीत की. इसमें सीएम संस्था के कार्यों की समीक्षा के साथ भविष्य की रणनीति तैयार करने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में सीएम ने संस्था के विगत के कार्यों की समीक्षा भी किया. बता दें कि यह फाउंडेशन प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य क्षेत्र में काम कर रहा है.

गर्मजोशी के साथ बिल गेट्स का स्वागत करते सीएम नीतीश कुमार

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने की मुलाकात
बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, प्रधान सचिव दीपक कुमार समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

सीएम ने दिए अहम दिशा निर्देश
सीएम ने दिए अहम दिशा निर्देश

बैठक के महत्वपूर्ण बिंदू

  • राज्य के महत्वपूर्ण स्वास्थ्य और विकास लक्ष्यों के समाधान तलाशने में निरंतर गेट्स की संस्था के साथ भागीदारी के लिए प्रतिबद्धता दोहराई गई.
  • गेट्स के साथ हुई परिचर्चा के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में संरचनात्मक सुधारों को आगे भी प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया.
    जल जीवन हरियाली मिशन के बारे में बातचीत
    जल जीवन हरियाली मिशन के बारे में बातचीत
  • प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बिहार में एक मजबूत, व्यापक और उत्तरदायी स्वास्थ्य प्रणाली के निर्माण की बात बताई गयी.
  • जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव का मुकाबला करने और पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन को बहाल करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संचालित कार्यक्रम जल-जीवन-हरियाली के अंतर्विभागीय प्रयासों को बताया गया.
    बैठक के दौरान सीएम नीतीश और बिल गेट्स
    बैठक के दौरान सीएम नीतीश और बिल गेट्स

क्या बोले बिल गेट्स
परिचर्चा के दौरान बिल गेट्स ने कहा, 'पिछले 20 वर्षाें में बहुत ही कम समय में बिहार ने गरीबी और बीमारी के खिलाफ अधिक प्रगति की है. बिहार में आज जन्म लेने वाले एक शिशु में अपने 5वें जन्मदिन तक पहुंचने की संभावना, दो दशक पहले के मायने में दो गुने से अधिक है. उन्होंने कहा कि अब हमें यह सुनिश्चित करना है कि सभी बच्चे स्वस्थ होकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम हों और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारा फाउंडेशन राज्य सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

जीविका के तहत लगाई गई प्रदर्शनी
जीविका के तहत लगाई गई प्रदर्शनी
  • बैठक के दौरान ‘रूटीन इमोनाइजेशन’ पर आधारित एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया. मुख्यमंत्री ने बिल गेट्स को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया.
    'रूटीन इमोनाइजेशन’ पर आधारित एक स्मारिका का विमोचन
    'रूटीन इमोनाइजेशन’ पर आधारित एक स्मारिका का विमोचन

संस्था के साथ काम करेगी बिहार सरकार
बताया जा रहा है कि संस्था के प्रदेश में काम करने के दौरान हो रही परेशानियों को निजात दिलाने को लेकर भी बातचीत हुई है. यह फाउंडेशन सूबे में मातृ, नवजात शिशु, बाल स्वास्थ्य,पोषण, संक्रामक रोग जैसे- डायरिया, न्यूमोनिया और तपेदिक और कालाजार उन्मूलन पर प्रदेश में काम कर रही है.

रूटीन इमोनाइजेशन पर बातचीत करते सीएम नीतीश कुमार
रूटीन इमोनाइजेशन पर बातचीत करते सीएम नीतीश कुमार

बता दें कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए राज्य सरकार स्वास्थ्य और पोषण सेवाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए इस क्षेत्र में वित्तपोषण को बढ़ावा दिया था. इस संस्था के साथ पूर्व की एक बैठक में नीतीश कुमार ने संस्था के साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा था कि हमें अपनी स्वास्थ्य प्रणाली मजबूत करने के लिए हाशिये पर रहने वाले समुदायों के लिए ' बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' के साथ काम करना होगा.

सीएम नीतीश ने बिल गेट्स को किया सम्मानित
सीएम नीतीश ने बिल गेट्स को किया सम्मानित

क्या है 'मेलिंडा गेट्स' फाउंडेशन
यह संस्था माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स की ओर से चलाया जाता है. इस संस्था ने भारत में 'आह्वान' संस्था का स्थापना कर एचआईवी के विस्तार को रोकने के लिए लगभग 33 करोड़ डॉलर का निवेश किया था.

शानदार मुलकात के लिए सीएम ने दिया धन्यवाद
शानदार मुलकात के लिए सीएम ने दिया धन्यवाद

फिर से बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी
बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर हैं. 64 वर्षीय गेट्स शनिवार को दो साल बाद फिर एक बार दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए. गेट्स की नेटवर्थ अब 110 अरब डॉलर यानी कि 7.89 लाख करोड़ रुपये हैं.

Intro:पटना--दुनिया के सबसे धनी बिल गेट्स और बिहार के मुख्यमंत्री के बीच लगभग ढाई घंटे तक बैठक चली। बैठक में बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के अधिकारी भी मौजूद थे बैठक में बिहार में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में फाउंडेशन की ओर से हो रहे कामकाज की समीक्षा की गई।Body:बैठक से पहले बिल गेट्स के संवाद में पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गर्मजोशी से स्वागत किया । बैठक में ध्यान सरकार के अधिकारी भी मौजूद थे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी थे। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन बिहार में कालाजार फाइलेरिया सहित कई बीमारियों के उन्मूलन पर काम कर रहा है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.