ETV Bharat / state

Patna News : सैदपुर नहर पर बनेगी सड़क, CM नीतीश कुमार ने नाला जीर्णोद्धार का किया शिलान्यास

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 4:32 PM IST

पटना में सैदपुर नाले का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इस काम का सीएम नीतीश कुमार ने आज शिलान्यास किया. यह काम काफी सालों से लटका पड़ा था और इसके जीर्णोद्धार के साथ ही नाले पर सड़क निर्माण से शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी. पढ़ें पूरी खबर..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सैदपुर नाले का शिलान्यास करते
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सैदपुर नाले का शिलान्यास करते

सैदपुर नाले के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करते सीएम नीतीश कुमार

पटना: बिहार की राजधानी पटना में सैदपुर नहर के ऊपर सड़क निर्माण के लिए नाला जीर्णोद्धार का सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को शिलान्यास किया. सैदपुर नाले पर सड़क बनने से लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी. सड़क निर्माण और नाला जीर्णोद्धार होने लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और शहर की यातायात व्यवस्था भी सुव्यवस्थित और सुगम हो सकेगी.

ये भी पढ़ें : Patna News: चुनावी मोड में नीतीश कुमार, अब प्रकोष्ठ अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी से करेंगे मुलाकात, लेंगे फीडबैक

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल : इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उममुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इसके अलावा जिलाधिकारी चंद्रशेकर सिंह, नगर निगम कमिश्नर अवनीश पराशर, एसएसपी राजीव मिश्रा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बताया जाता है कि सैदपुर नाले पर फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके बाद इस पर वाहन फर्राटे भरते नजर आएंगे. सड़क की लंबाई करीब 6 किलोमीटर की होगी.

270 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क : बताया गया कि सैदपुर नाले के ऊपर सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण और नगर विकास विभाग दोनों राजी हैं. इस पर सड़क निर्माण का कार्य पथ निर्माण विभाग कराएगा. सड़क निर्माण की लागत करीब 270 करोड़ रुपये होगी. सैदपुर नाले पर सड़क निर्माण से लाखों लोगों को आवगमन में राहत मिलेगाी. इस नाले पर इस सड़क निर्माण का प्रस्ताव कई सालों से लटका हुआ था.

कई कार्यक्रमों में शामिल हुए नीतीश कुमार : आज सीएम नीतीश कुमार कई कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और लोगों को उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी. इसके अलावा गांधी मैदान पहुंच कर मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के निगरानी कमांड कंट्रोल सिस्टम का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि "पटना पूरी तरह से हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.