ETV Bharat / state

'मोबाइल में क्या देख रहे हैं जी?, नीतीश कुमार ने अधिकारी की लगाई क्लास, पूछा- वो कहां गायब है?

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 2:05 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 2:27 PM IST

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

CM Nitish Kumar: बापू सभागार में आयोजित आज एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश अल्पसंख्यकों से जुड़ी एक योजना को लेकर नाराज दिखे. उन्होंने इससे संबंधित कुछ सवाल किया जिसका माकूल जवाब नहीं मिलने पर नीतीश कुमार ने एक अधिकारी की क्लास लगा दी.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

पटनाः बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को पहली किश्त दी गई. इसको लेकर पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मंच से सीएम नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किए गए कामों की भी चर्चा की.

योजना को लेकर मुख्यमंत्री की दिखी नाराजगी: इसी बीच, एक योजना को लेकर मुख्यमंत्री की नाराजगी भी देखने को मिली. नीतीश कुमार ने कहा कि, ''हम तो बीच-बीच योजना का रिव्यू करते रहते हैं. उद्यमी योजना का भी रिव्यू कर रहे थे तो पता चला कि अल्पसंख्यक वाला विभाग में अभी काम हुआ ही नहीं है. लेकिन आज मैंने विभाग के अधिकारियों को बुलाया था. वे लोग क्यों नहीं आए पता नहीं.''

नीतीश कुमार ने लगाई अधिकारी को फटकारः मंच से नीतीश कुमार ने इशारा करते हुए पूछा कि काहे नहीं आया, पटना में नहीं है क्या, बाहर गया हुआ है. वहीं इस दौरान पंक्ति में आगे बैठे लोगों की तरफ इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मोबाइल में क्या देख रहा हैं जी? ईसब तो मोबाइल पर ही देखता रहता है.

लोगों के सामने हाथ जोड़ते नीतीश
लोगों के सामने हाथ जोड़ते नीतीश

'हमारे कामों को लोग भूलने लगे हैं': इसके बाद नीतीश ने कहा कि जिस दिन अधिकारी पटना आएंगे, उस दिन बुलाइयेगा. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, अल्पसंख्यकों के लिए हम लोगों ने जितना काम किया है, यह सब आप लोग जानते हैं, लेकिन बहुत लोग भूलने लगे हैं कि काम हमने ही करवाया है.

'सब नई पीढ़ी के लोग हैं'- सीएम नीतीशः उन्होंने कहा कि 2005 के बाद जो काम हुआ वो लोगों को बताइये, क्योंकि आज कल सब मोबाइल पर निर्भर हो गया है. आप लोगों ने देखा न कि यहां ये लोग बैठे हुए है और फोन चला रहे हैं. यह सब नई पीढ़ि के लोग हैं. हम कहीं जाते हैं तो सब हमारा फोटो मोबाइल से लेते रहता है, लेकिन हम सबको बताते हैं कि हमने जो काम किया है, उसे मत भूलो.

मीडिया पर भी साधा निशानाः इस दौरान नीतीश कुमार ने हमेशा की तरह मीडिया को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इन लोगों को कुछ लिखने नहीं दिया जाता है. मीडिया वालों पर तो कब्जा है. दिल्ली से मना किया जाता है कि मत लिख्खो तो ये लोग नहीं लिख पाते हैं. ये लोग भी क्या करें. हमने कितना काम किया है मीडिया वाले भी जानते हैं, लेकिन हम लोग जो करतें हैं उसको बहुत कम लिखा जाता है. इनकी भी मजबूरी है.

ये भी पढ़ेंः 22 नवंबर को होगी बिहार कैबिनेट की बैठक, राज्य कर्मचारियों को 4 फीसदी DA देने पर लगेगी मुहर

Last Updated :Nov 16, 2023, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.