ETV Bharat / state

Bihar Cabinet Expansion: बिहार मंत्रिमंडल विस्तार पर नीतीश की ना पर भड़की कांग्रेस, अखिलेश सिंह ने कह दी बड़ी बात

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2023, 12:40 PM IST

पिछले कई दिनों से बिहार मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं चल रही हैं. इन सबके बीच सोमवार को मुख्यमंत्री ने इशारों-इशारों में इस बात के संकेत दिए हैं कि कैबिनेट विस्तार नहीं होगा. इस बयान के बाद कांग्रेस ने अपनी नाराजगी जतायी है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नहीं होने वाली चीजों को भी कराती है.

बिहार मंत्रिमंडल विस्तार पर नीतीश की ना
बिहार मंत्रिमंडल विस्तार पर नीतीश की ना

मंत्रिमंडल विस्तार पर जेडीयू और कांग्रेस आमने-सामने

पटना: बिहार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बार फिर से बयानबाजियों का दौर चल पड़ा है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट विस्तार को लेकर बयान दिया था कि अब कितने मंत्री बनेंगे. सीएम के इस बयान पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने तंज भरे लहजे में कहा कि हमें कोई सूचना नहीं है कि मुख्यमंत्री जितने मंत्री हैं उससे खुश हैं. हम इसपर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते जबतक हमारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात नहीं हो जाती है.

पढ़ें- Akhilesh Prasad Singh: 'खरमास के कारण प्रदेश कमेटी के गठन में देरी.. मंत्रिमंडल विस्तार भी इसीलिए अटका'

'अब कितना मंत्रिमंडल का विस्तार होगा?'- नीतीश कुमार: दरअसल सोमवार को नीतीश कुमार से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया. कांग्रेस के दो और विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह देने की चर्चाएं हैं. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कितना विस्तार होगा. इतना कहने के बाद नीतीश ने गेंद तेजस्वी यादव के पाले में डालते हुए कहा कि हम से पूछने की बजाय इन्हीं लोगों से पूछ लीजिए.

"कितना मंत्रिमंडल विस्तार होगा? कितने मंत्री बनेंगे? कैबिनेट विस्तार को लेकर कुछ पूछना है तो इनसे (तेजस्वी यादव) पूछिए."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

वहीं नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आने के बाद कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इसका जवाब दिया. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश जितने मंत्री हैं उससे खुश हैं तो हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है. जो नहीं होने वाला होता है, उसे कांग्रेस पार्टी कराती है.

"मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता जब तक बातचीत नहीं हो जाती है. जब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो जाता हम इंतजार करेंगे. लगभग राजनीति में कोई शब्द नहीं होता. जो नहीं होने जैसा होता है उसे भी कांग्रेस पार्टी कराती है."- अखिलेश सिंह. प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस

दो सीटों पर अड़ी है कांग्रेस: बता दें कि इससे पहले चर्चा थी कि कांग्रेस को मंत्रिमंडल में एक सीट दी जा रही है,जबकि कांग्रेस दो सीटों पर अड़ी है. फिलहाल महागठबंधन सरकार में कांग्रेस के दो विधायक मंत्री हैं. इन सबके बीच नीतीश कुमार की ना पर कांग्रेस भड़की हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.