ETV Bharat / state

Drought in Bihar : सीएम नीतीश ने सूखा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 6:57 AM IST

कम वर्षा होने की वजह से बिहार में बने सूखे के हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई सर्वेक्षण किया. उनके साथ पूरा अमला था. उन्होंने तत्काल प्रभावित लोगों को राहत देने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को हवाई सर्वेक्षण कर अल्पवृष्टि से प्रभावित औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, जमुई एवं नालंदा जिले के विभिन्न प्रखण्डों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

ये भी पढ़ें- Bihar Education System: शिक्षाविद ने केके पाठक पर उठाए सवाल, बोले- 'लक्ष्मण रेखा की मर्यादा रखना जरूरी'

सीएम नीतीश ने किया सूखा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे : सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ''कम बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति पर पूरी नजर रखें. डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए डीजल अनुदान के रूप में सहायता दी जा रही है, सभी जरूरतमंद किसानों को तेजी से इसका लाभ दिलाएं ताकि उन्हें राहत मिल सके. किसानों को 16 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी रखें.''


प्रभावित इलाकों में निशुल्क बीज वितरण : मुख्यमंत्री ने अल्प वर्षापात के कारण धान की रोपनी की स्थिति की ताजा जानकारी प्राप्त करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. कृषि विभाग के सचिव ने मुख्यमंत्री को बताया कि अल्प वर्षापात वाले जिलों में वैकल्पिक फसल के लिये किसानों के बीच निःशुल्क मक्के के बीज का वितरण किया गया है.

इन जिलों में किया हवाई सर्वेक्षण : मुख्यमंत्री ने अल्पवृष्टि से प्रभावित औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, जमुई एवं नालंदा जिले का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का लिया जायजा. मुख्यमंत्री ने इच्छुक किसानों को आकस्मिक फसल योजना के तहत निःशुल्क बीज उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त बीज की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया.


सीएम नीतीश के साथ अफसर भी थे मौजूद : हवाई सर्वेक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.