CM Nitish On Upendra Kushwaha: 'जितना जल्दी जाना हो.. चले जाएं'- उपेंद्र कुशवाहा को CM नीतीश की सलाह

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 3:11 PM IST

CM Nitish On Upendra Kushwaha

आरसीपी सिंह के बाद अब जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सीएम नीतीश कुमार नाराज दिख रहे है. कुशावाहा के बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री ने साफ-साफ कह दिया कि जिसे जहां जाना है, जितना जल्दी हो चले जाएं. इससे पार्टी पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटनाः बिहार की राजनीति में इन दिनों जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा हर तरफ है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Advice To Upendra Kushwaha) ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि जिसको जहां जाना रहता है, जाता ही है. इससे पार्टी कहां कमजोर होती है. बीजेपी के संपर्क में कौन है, उसका नाम दें. जो खुद जाना चाहता है, वही संपर्क में होगा. जितना जल्दी जाना हो चले जाएं.

ये भी पढ़ेंः उपेंद्र कुशवाहा बनेंगे उप मुख्यमंत्री? सवाल पर बोले नीतीश- 'अरे भाई फालतू चीज है...'

पहले भी जताई थी सीएम ने नाराजगीः आपको बता दें कि इससे पहले भी सीएम नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि उन्हीं से पूछ लीजिए और उन्हीं की छापिए. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि किस के मन में क्या है ये तो वही बता सकता है. अब तो सीएम ने साफ कह दिया है कि वो जहां जाना चाहते हैं जांए. उनको खुद जाना है इसलिए ये सारी बातें कह रहे हैं. कोई नेता बीजेपी के संपर्क में नहीं है और ना ही हमारी पार्टी कमजोर हो रही है.

"कौन संपर्क में है बताईये ना, जो बोल रहा है उसको बोलने दिजीए. खुद जाना है इसलिए ये सब बात कर रहा है, उसको बोल के खुश होने दिजीए. खाली प्रचार करता है झूट को. जिसको जहां जाना है जितना जल्दी हो चला जाए. पार्टी कमजोर हुई है आपको पता नहीं है पहले से मेंबरशीप बढ़ी है. सदस्यता अभियान देखिए पहले 43 लाख के आस पास होता था. अब 75 लाख मेंबरशिप पहुंच गया है"- नीतीश कुमार, सीएम

उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में जाने की चर्चाः दरअसल जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में जाने की चर्चा तब तेज हुई जब वो एम्स में भर्ती थे, उसी दौरान बीजेपी के प्रवक्ता संजय टाइगर और प्रेम रंजन पटेल सहित बीजेपी के नेताओं ने मुलाकात की थी और उसके बाद कई तरह के कयास लगने लगे थे. बीजेपी के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियों को लेकर यह साफ जाहिर है कि वो बीजेपी में जाने वाले हैं और जदयू भी इस बात से इंकार नहीं कर रही है.

क्या था उपेंद्र कुशवाहा का बयानः बात तब और आगे बढ़ गई जब खुद उपेंद्र कुशवाहा ने पटना लौटने पर बयान दिया था कि पार्टी में जितने बड़े नेता हैं, वह बीजेपी के संपर्क में हैं. कहीं ना कहीं उपेंद्र कुशवाहा का निशाना ललन सिंह और नीतीश कुमार की ओर ही था. लेकिन ललन सिंह और नीतीश कुमार ने इस तरह की किसी भी बात से इंकार कर दिया और कहा कि वो खुद जाना चाहते हैं, इसलिए ये सब बात कर रहे हैं. वो खुद जाना चाहते हैं तो चले जांए.

Last Updated :Jan 25, 2023, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.