ETV Bharat / state

Nitish Janta Darbar : 'सर मेरे पिता की कोरोना काल में मौत हुई.. न अनुदान मिला और न ही अनुकंपा नौकरी..'

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 4:24 PM IST

Nitish Janta Darbar
Nitish Janta Darbar

'जनता दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kuma) ने 44 फरियादियों को सुना और अधिकारियों को उसके समाधान का निर्देश दिया. किया था उसमें और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए कुल मिलाकर 44 फरियादी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शामिल हुए.

  • ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए। pic.twitter.com/BvLUR3JLbg

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 4 देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में शामिल हुए. 'जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 44 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें- Janta Darbar : 'मेरे पक्ष में फैसला आया लेकिन दबंगों ने जमीन कब्जा लिया'.. सुनते ही सीएम ने DGP की ओर घूरा

44 फरियादियों की सुनी नीतीश ने गुहार : जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में कटिहार जिले से आए एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से फरियाद करते हुए कहा कि मेरे पिताजी सरकारी कर्मचारी थे, उनका वर्ष 2017 में निधन हो गया था. लेकिन अब तक अनुकंपा पर न नौकरी मिली और नहीं कोई सुविधा मिली. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

वैशाली से जनता दरबार में आए एक फरियादी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिजली बिल में गड़बड़ी की बात बताई. फरियादी ने कहा कि उसका बिजली बिल 156 रुपये आता था, लेकिन इस बार उसका बिल एक लाख रुपया आया है. यह सुनकर नीतीश कुमार ने अधिकारी को फोन लगाने के लिए कहा. नीतीश ने बिजली विभाग से अधिकारी से कहा कि इसका बिल बहुत ज्यादा आया है जरा देख लीजिए.

सहरसा जिले से आये एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि हमारे यहां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनना था, लेकिन अब तक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना नहीं हो सकी है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.

शेखपुरा जिले से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से पिताजी के सेवानिवृत होने के बाद अब तक किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिला है, जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

मुंगेर जिले से आयी एक युवती ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे पिताजी जो सरकारी कर्मचारी थे, उनकी कोरोना से मृत्यु हो गई थी. निधन के उपरांत न तो सेवांत लाभ दिया गया और ना ही अनुकंपा पर नौकरी दी गयी. कोरोना से मृत्यु होने पर मिलनेवाली अनुदान राशि भी नहीं प्राप्त हुयी है. वहीं, मुंगेर जिले से ही आए एक अन्य युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मैं दिव्यांग हूं चलने फिरने में दिक्कत होती है. मुझे ट्राइसाइकिल उपलब्ध करायी जाए.



भागलपुर जिले से आये एक वृद्ध ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि कोसी नदी से होने वाले कटाव को रोकने के लिए जरूरी उपाय किये जाने की मांग की. वहीं भागलपुर जिले से ही आए एक अन्य युवक ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि हमारे गांव में ग्रामीण महादलित टोले में सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


बक्सर जिले से आये एक युवक ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि वर्ष 2016 से लगातार नाले के पानी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हर स्तर पर गुहार लगायी गई लेकिन अब तक उसके बहाव को ठीक नहीं किया जा सका है. वहीं बक्सर जिले से ही आयी एक युवती ने गुहार लगाते हुए कहा कि कन्या उत्थान योजना का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


सीतामढ़ी जिले से आए एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि रीगा चीनी मिल को गन्ना उपलब्ध कराए जाने का भुगतान अब तक लंबित है. मुख्यमंत्री ने गन्ना उद्योग विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पूर्वी चंपारण जिले से आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी माताजी का वर्ष 2021 में ही कोरोना से निधन हो गया, लेकिन अब तक अनुदान राशि प्राप्त नहीं हुई.

पूर्वी चंपारण जिले से ही आए एक दिव्यांग ने आग्रह करते हुए कहा दिव्यांगजन को निर्गत किए गए राशन कार्ड में अनियमितता बरती गई है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. औरंगाबाद जिले से आए एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति, उद्यमी योजना के तहत वर्ष 2019 में पहली किश्त मिली और दूसरी किश्त की राशि अबतक नहीं मिल पायी है.

गौरतलब है कि आज 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, वित्त विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, श्रम संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग समेत अन्य विभागों के मंत्री और आलाधिकारी मौजूद थे.

Last Updated :Aug 14, 2023, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.