ETV Bharat / state

सीएम नीतीश का निर्देश- राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की तरह हो मोइनुल हक स्टेडियम का निर्माण

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 9:34 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम बैठक की. इसमें उन्हें मोइनुल हक स्टेडियम के बैक ग्राउंड एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गयी. मुख्यमंत्री ने इस बैठक में कई दिशा-निर्देश दिये. पढ़ें पूरी खबर.

nitish
nitish

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के समक्ष एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने मोइनुल हक स्टेडियम के नवनिर्माण से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी (Secretary Vandana Preyasi) ने राजेंद्र नगर, पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम (Moinul Haque Stadium) के बैक ग्राउंड एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी दी. इनके नवनिर्माण से जुड़े आर्किटेक्ट ने अपने प्रस्तुतीकरण में पीपीआर, नक्शा एवं प्राक्कलन की विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: बोले मंत्री- फरक्का डिजाइन पर केंद्र ले फैसला, इसी कारण बिहार में आती है बाढ़

उन्होंने बताया कि यहां वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने को लेकर डिजायन तैयार की गयी है. इसमें क्रिकेट के साथ-साथ 10 अन्य खेलों के आयोजन की सुविधा होगी. वर्ल्ड क्लास ड्रेनेज सिस्टम होगा. बेहतर पार्किंग, रेस्टोरेंट एवं होटल के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था होगी.

प्रस्तुतीकरण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका डिजाइन बेहतर है. राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है. अधिकारी व विशेषज्ञ वहां जाकर हो रहे निर्माण से संबंधित जानकारी लें और उसके आधार पर यहां भी निर्माण कार्य की योजना बनायें ताकि इसका निर्माण भी बेहतर हो सके. बता दें कि वर्तमान में मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी मैच होते हैं. इस स्टेडियम में अंतिम इंटरनेशनल क्रिकेट मैंच केन्या और जिम्बाब्वे के बीच 27 फरवरी 1996 को खेला गया था.

ये भी पढ़ें: बोले जनक राम- जातीय जनगणना पर अब प्रधानमंत्री मोदी ही लेंगे फैसला

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार (Principal Secretary Deepak Kumar), चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे. जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री आलोक रंजन, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: बोले उपेन्द्र कुशवाहा- जातिगत जनगणना की मांग नहीं मानी तो होगा टकराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.