ETV Bharat / state

Patna News: प्रदेश में वज्रपात से 3 लोगों की मौत पर CM नीतीश ने जताया दुख, 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 1:21 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार में वज्रपात से तीन लोगों की मौत पर सीएम नीतीश ने दुख जताया है. सीएम ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा के रूप में चार-चार लाख रुपये की राशि देने का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बिहार में वज्रपात से तीन लोगों की मौत (Three People Died Due to Lightning In Bihar) हो गई है. सुपौल में 2 लोग की मौत हो गई. जबकि औरंगाबाद में 1 बच्ची की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना से मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में वज्रपात का कहर, मां-बेटी समेत तीन की मौत, तीन जख्मी

वज्रपात से तीन लोगों की मौत: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

हर साल होती है लोगों की मौत: गौरतलब है कि हर साल वज्रपात से बिहार में बड़ी संख्या में लोगों की मौत होती है. इस साल भी मानसून के शुरुआत में ही लोगों के हताहत होने की खबर आने का सिलसिला शुरू हो गया है. हालांकि सरकार की ओर से मौसम विभाग की ओर से दिए जानकारी को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है. लेकिन उसका भी कोई लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है.

लोगों को अलर्ट रहने के लिए अभियान: बता दें कि बिहार में बरसात शुरू होने के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लोग प्राकृतिक आपदा के शिकार होते हैं. मौसम विभाग समय-मसय पर आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट भी जारी करते रहता है. सरकार की ओर से भी लोगों को बरसात के मौसम में वज्रपात से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.