पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में विद्यालय अध्यापक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान अचानक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को मंच पर खड़े होने के लिए कहा और उनसे बड़ी डिमांड कर दी. उन्होंने कहा कि जल्द दूसरे चरण की नियुक्ति पूरी कराईए. केके पाठक का नाम लेते ही 25000 शिक्षकों का समूह ताली और उल्लास से गूंज उठा.
दूसरे चरण की नियुक्ति पूरी कराईए : वहीं सीएम ने केके पाठक से कहा कि मंच पर खड़े होईए और सबके सामने कहिए कि 2 महीना के भीतर दूसरे चरण की शिक्षक बहाली पूरा कर लीजिएगा. उन्होंने शिक्षा विभाग के मंत्री चंद्रशेखर से भी कहा कि कहिए कि विभाग दो महीने में यह पूरा कर लेगा. इसके बाद केके पाठक और शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने मंच से सहमति दी की दो महीना के भीतर दूसरे चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया में फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा आयोजित करने के साथ-साथ नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम भी पूरा करा लिया जाएगा.
70000 पद खाली : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वह 10 लाख सरकारी नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और पहले चरण की शिक्षक बहाली में लगभग 70000 पद खाली रह गए हैं. उन्होंने कहा कि तय किया है कि इन खाली पदों को भी दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया में शामिल करके 120000 शिक्षकों के पद को भरा जाएगा और विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरी की जाएगी.
50000 हेड मास्टर 51000 पुलिस अधिकारी की होगी नियुक्ति: उन्होंने कहा कि 10 लाख सरकारी नौकरी 10 लाख रोजगार देने के लिए उनकी प्रतिबद्धता है. 50000 हेड मास्टर 51000 पुलिस अधिकारी भी जल्द नियुक्त किए जाएंगे. अगले डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी नौकरी देने की तैयारी है. 5 लाख लोगों को रोजगार का अवसर मिल गया है. सरकार तेजी से कम कर रही है और 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की दिशा में तेजी से कम हो रहा है.
ये भी पढ़ें: