ETV Bharat / state

TRE 2 : कुछ घंटे बाद सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव नव नियुक्त शिक्षकों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 6:01 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के गांधी मैदान में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. पूरे बिहार में 90 हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारी की गई है. अकेले पटना में 16 जिलों के नव नियुक्त शिक्षकों को सीएम नीतीश नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना : सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार में सरकारी नौकरी देने को लेकर रिकॉर्ड बनाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 16 जिलों के 26 हजार से अधिक बीपीएससी शिक्षकों को नुयुक्ति पत्र बांटेंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग के नए प्रभारी अपर मुख्य सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी जिलाधिकारियों को लेटर जारी कर दिया है.

आज गांधी मैदान में शिक्षकों को नुयिक्ति पत्र वितरण : बता दें कि आज गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार 26925 नवनियुक्ति शिक्षकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र बांटेंगे. बाकी 26 जिलों में जिला मुख्यालय स्तर पर समारह में नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा. गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

इन जिलों के शिक्षकों को सीएम बांटेंगे नियुक्ति पत्र : गांधी मैदान में जिन जिलों के शिक्षकों को निमंत्रित किया गया है उनमें पटना के 2500 शिक्षक, सारण के 3500, मुजफ्फरपुर से 3000, दरभंगा और पूर्वी चंपारण से 1500, लखीसराय 775, वैशाली, भोजपुर, समस्तीपुर और बेगूसराय से 2000-2000, नालंदा और औरंगाबाद से 1800-1800, शेखपुरा से 500, अरवल से 450, जहानाबाद से 600 एवं बक्सर से 1000 शिक्षक शामिल होंगे. इन जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम जिलों में नहीं होगा.

बाकी 24 जिलों में बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र : बता दें कि इससे पहले गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने 2 नवंबर 2023 को 1.20 लाख अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण कर चुके हैं. ऐसा पहली बार है जब रिकॉर्ड समय में इतनी बड़ी संख्या में नौकरी दी गई हो. एक बार फिर गांधी मैदान में नीतीश आज अपने पुराने रिकॉर्ड को दोहराएंगे. 90 हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र पूरे बिहार में सौंपा जाएगा. नियुक्ति पत्र वितरण से पहले शुक्रवार की रात को प्रभारी अपर मुख्य सचिव बैद्यनाथ यादव ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.