ETV Bharat / state

चिराग पासवान ने फिर छुआ CM नीतीश का पैर, कहा- लिया आशीर्वाद

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 9:08 PM IST

जीतन राम मांझी की इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान भी शरीक हुए. उन्होंने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. चिराग ने इफ्तार पार्टी के बारे में कहा कि मैंने आज भी सीएम नीतीश कुमार से आशीर्वाद लिया है. पढ़ें रिपोर्ट..

चिराग पासवान नीतीश कुमार
चिराग पासवान नीतीश कुमार

पटनाः जीतन राम मांझी की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार और अन्य नेता शामिल हुए. इस दौरान चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार का पैर छूकर आशीर्वाद लिया (chirag Paswan Took Blessings from Nitish Kumar). इससे पहले चिराग ने राजद की इफ्तार पार्टी में आशीर्वाद लिया था. इस बारे में उन्होंने कहा कि आज मैंने सीएम नीतीश कुमार का पैर छुकर आशीर्वाद लिया है.

यह भी पढ़ें- Bihar Iftar Party : जीतन राम मांझी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे CM नीतीश कुमार

चिराग ने कही थी पैर छूने वाली बातः बता दें कि 22 अप्रैल 2022 को आरजेडी की इफ्तार पार्टी थी, जिसमें चिराग ने सीएम नीतीश का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था और शुक्रवार को भी उन्होंने ऐसा ही किया. दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा था कि वे उम्र और रुतबे में मुझसे बड़े हैं. इसलिए मैं उनसे पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहता हूं. राजद की इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान ने इस बात को भी पूरा कर दिया. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के पैर भी छू लिए और आशीर्वाद भी ले लिया. एक तरफ जहां दोनों में विधानसभा चुनाव के दौरान से ही मनमुटाव चल रहा है, वहीं आज जो नजारा लोगों ने देखा, वो बिल्कुल अलग था. इससे पहले चिराग कह चुके हैं कि मैं पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्ते को अलग रखता हूं.

इफ्तार पार्टी में पहुंचे कई दिग्गजः जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह, जदयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी भी पहुंचे हैं. इसके साथ ही लोजपा रामविलास के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान, बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मांझी के आवास पर पहुंचे हैं. इफ्तार पार्टी के बाद चिराग पासवान और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी एक ही गाड़ी में अपने घर गए.

बिहार में हो रही है इफ्तार पार्टीः रमजान के महीने में बिहार के विभिन्न राजनीतिक दल इफ्तार पार्टियों का आयोजन कर रहे हैं. इफ्तार पार्टी के आयोजनों पर सूबे में सियासत भी गर्म है. राजनीतिक विरोधी एक दूसरे के गले मिल रहे हैं. सबसे अधिक चर्चा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात को लेकर हो रही है. वे लगातार दो बार मिले. इसे लेकर बिहार की सियासत काफी गर्म है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.