ETV Bharat / state

बिहार की जनता नीतीश कुमार से नफरत करती है : चिराग पासवान

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Oct 8, 2021, 11:58 AM IST

चिराग पासवान ने दावा किया है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान में हो रहे उपचुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी की जीत होगी और जदयू की हार होगी. पढ़ें पूरी खबर...

chirag paswan
chirag paswan

नई दिल्ली/पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपने पिता की पहली पुण्यतिथि (Ram Vilas Paswan death anniversary) पर एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और अपने चाचा पशुपति कुमार पारस पर निशाना साधा है. चिराग ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार से नफरत करती है.

ये भी पढ़ें: बोले चिराग- कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जीतेगी LJP रामविलास, JDU को बुरी तरह हराएंगे

बिहार विधानसभा के 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनावों के मद्देनजर चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने तारापुर से चंदन सिंह और कुशेश्वरस्थान से अंजु देवी को उम्मीदवार बनाया है. लोक जनशक्ति पार्टी 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के नाम पर चुनाव लड़ेगी. नामांकन के लिए दोनों प्रत्याशियों को पार्टी का चुनाव चिह्न हेलीकॉप्टर दे दिया गया है.

'बिहार उपचुनाव में जेडीयू के प्रत्याशी की हार तय है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अकेले, चुनिंदा अधिकारियों के दम पर सरकार चलाते हैं. तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीटों पर जेडीयू तीसरे या चौथे नंबर की पार्टी साबित होगी. बिहार में आज जेडीयू प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से सरकार जरूर चला रही है, लेकिन मात्र 43 सीटों पर सिमट कर राज्य में जेडीयू तीसरे नंबर पर आ गई है. जो कि लोक जनशक्ति पार्टी की वजह से ही हुआ.' - चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

ये भी पढ़ें: 'सिर्फ एक सीट के लिए विचारधारा से समझौता कर RJD ने कांग्रेस से गठबंधन तोड़ा'

चिराग ने कहा, पिछले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी को 6 फीसदी वोट मिले थे, जबकि पार्टी 100 सीटों तक ही सीमित रही. उस समय हमारे नेता (रामविलास पासवान) बीमार थे और मुझे 10-15 दिन ही चुनाव प्रचार करने का समय मिला था, वो भी छठे या सातवें चरण में जाकर और आज 15 फीसदी वोट पाने वाली पार्टी के नेता बिहार के मुख्यमंत्री बने हुए हैं.

चिराग ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार से नफरत करती है. बिहार में अपराध, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. 100 में से मात्र 7 लोगों पर कार्रवाई होती है. नीति आयोग भी लगातार बिहार सरकार के काम पर सवाल खड़े करता रहा है. सब कुछ मुख्यमंत्री की नाक के नीचे हो रहा है, वो भी इसमें संलिप्त हैं.

ये भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान उपचुनाव: RJD और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने एक-दूसरे के खिलाफ ठोकी ताल, भरा पर्चा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनता के बीच जाना ही छोड़ दिया है. पैगसेस से लेकर जाति जनगणना तक हर मसले पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और बीजेपी का अलग-अलग स्टैंड रहता है. ये कैसा गठबंधन है, ये जल्द ही टूटने वाला है. जिस तरह से बिहार में सरकार चल रही है ये मध्यावधि चुनाव की रूपरेखा तय कर रही है.

चिराग ने चाचा पशुपति पारस पर निशाना साधते हुए कहा, शुक्रवार को मेरे पिता की पुण्यतिथि है, पिछले एक साल मेरे परिवार के लिए बहुत परेशानी भरे रहे. चाचा केवल कुर्सी के लिए अपने परिवार से इस तरह नाता तोड़ सकते हैं, देखकर बहुत तकलीफ होती है. उन्होंने मेरे पिता रामविलास पासवान की पार्टी को तोड़ दिया.

Last Updated : Oct 8, 2021, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.