चिराग ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को लिखा पत्र, नालंदा जहरीली शराब कांड पर जताई चिंता

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 4:46 PM IST

चिराग पासवान,  राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी(आर)

नालंदा जहरीली शराब कांड मामले (Nalanda Liquor Case) में चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को पत्र लिखकर पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 2500000 रुपये का मुआवजा देने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने बिहार में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत पर सवाल भी खड़े किए.

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (आर) (Lok Janshakti Party (R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने नालंदा जहरीली शराब मामले को लेकर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार (Chirag Paswan Letter To CM And Governor) को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बिहार में जहरीली शराब से एक के बाद एक हो रही घटनाओं पर चिंता जताई है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि ये घटनाएं मन को व्यथित करने वाली हैं. इस पत्र के जरिए उन्होंने सरकार पर सवाल भी उठाए हैं.

ये भी पढ़ें- नालंदा में जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, मांगा इस्तीफा

'स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी से यही पता चला है कि ऐसी घटनाएं प्रशासनिक लापरवाही और शराब के अवैध निर्माण व कारोबार के कारण हो रही है. ऐसी घटनाएं प्रशासनिक मिलीभगत के कारण घटित हुई हैं. बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब ने कई घरों को उजाड़ दिया है. अगर सरकार की मंशा स्पष्ट होती तो इसकी पुनरावृति संभव नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही गृह विभाग की जिम्मेदारी है'- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी(आर)

वहीं, उन्होंने नालंदा जिले में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की हुई मौत और पीड़ित परिवारों के की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हुए कहा कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के नाते उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. पीड़ितों ने इस घटना के बाद प्रशासनिक भूमिका को लेकर शिकायत कर चिंता जाहिर की है. हालांकि बिना पोस्टमॉर्टम के जो प्रशासनिक बयान दिए जा रहे हैं, वह अपने आप में हैरान करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- नालंदा में जहरीली शराब से मौत पर पप्पू यादव ने बिहार सरकार को कोसा, कहा- शराबबंदी पर पुनर्विचार करिये नीतीश जी

चिराग पासवान ने नालंदा जहरीली शराब कांड को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 2500000 रुपये का मुआवजा देने का आग्रह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजपाल फागू चौहान से किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार जहरीली शराब से हो रही मौत चिंताजनक और दुखद है. आगे ऐसा नहीं हो इसके लिए प्रसासनिक स्तर पर ठोस कार्रवाई किए जाने की जरूरत है.

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में शनिवार से अबतक 13 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है. अभी मौतों का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है. कईयों का इलाज प्रशासन से चोरी छिपे कराया जा रहा है. वहीं सूत्र बताते हैं कि, जहरीली शराब से और ज्यादा मौतें हुईं हैं. दूसरी जगह प्रशासन को सूचना दिए बगैर ही उनका दाह संस्कार कर दिया है. इस घटना के बाद प्रशासन की काफी किरकिरी हुई. जिसके बाद जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई करने में जुटा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.