ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'अति पिछड़ा समाज के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना लागू हो'.. चिराग पासवान

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 4:47 PM IST

बिहार में लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR Chief Chirag Paswan) ने अति पिछड़ा समाज के बच्चों की छात्रवृत्ति योजना को लागू करने की मांग रखी है. इस दौरान चिराग ने नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला और अति पिछड़ा दलितों पर हो रहे अत्याचार पर भी आवाज उठाई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान
लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान

पिछड़ा समाज के बच्चों की छात्रवृत्ति योजना

पटना: लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान(Lok Janshakti Party Ramvilas) ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में अपराध के साथ-साथ अति पिछड़ा दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है, दलितों की हत्या हो रही है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हुए हैं. उन्हें बिहार और बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं है. जिसका परिणाम पिछले विधानसभा चुनाव में यह साबित हो गया कि जदयू तीन नंबर की पार्टी बनकर रह गई है और आने वाले चुनाव में खाता भी खुलना मुमकिन नहीं होगा. जिस तरह से महागठबंधन में दरार देखने को मिल रही है उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी सरकार गिरेगी और मध्यवर्ती चुनाव संपन्न होगा या बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होगा.

पढ़ें-Bihar Politics: BJP से नहीं महागठबंधन के नेताओं से संविधान को खतरा- चिराग पासवान

छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर नीतीश पर निशाना: चिराग पासवान ने अति पिछड़ा समाज के बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले छात्रों को शिक्षा पाने के लिए छात्रवृत्ति मिलनी चाहिए. जिसमें बिहार सरकार और केंद्र सरकार की हिस्सेदारी होती है. इसके बावजूद भी बिहार में अति पिछड़े बच्चों की हकमारी की जा रही है. जिससे कहीं ना कहीं अति पिछड़े बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं.

"राज्य सरकार के अधिकारियों और नेताओं के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इस पर अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन नहीं लेंगे तो लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास मुद्दे को लेकर पूरे राज्य भर में महाआंदोलन करेगी. जिस तरह से नीतीश कुमार गरीब जनता के साथ-साथ आम जनता के ऊपर बिजली दर में बढ़ोतरी कर रहे हैं यह कहीं से भी सही नहीं है. इस मुद्दे को लेकर भी बिहार के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन दिया गया था इस पर अगर रोकथाम नहीं लगा तो आने वाले दिनों में हर गांव हर बूथ पर इसका विरोध किया जाएगा."-चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा (रामविलास)


फ्री शिप कार्ड नहीं हुआ लागू: चिराग पासवान ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद भी बिहार में अति पिछड़ा समाज के लिए फ्री शिप कार्ड लागू नहीं हुआ है, उसे जल्द लागू किया जाए. उन्होंने तीन मांग करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तहत अनुसूचित जनजाति योजना को बिहार में तत्काल लागू किया जाए. इसके साथ ही अनुसूचित जनजाति के छात्रों के भविष्य को लेकर इस योजना के तहत उनके ट्यूशन फी और हॉस्टल फी का भुगतान छात्रों के बैंक खाते में करने का निर्णय लिया जाए. इसका लाभ 2021 से ही छात्रों को मिलना चाहिए था लेकिन अब तक इसे बिहार सरकार द्वारा लागू नहीं किया गया है. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की अधिकतम सीमा निर्धारित कर इसे बिहार में जल्द लागू किया जाए.


बजट की करेंगे समीक्षा: चिराग पासवान ने बिहार में आज से शुरू हुई बजट सत्र को लेकर भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बजट सत्र से आम जनता को काफी लाभ मिलेगा. इसकी उम्मीद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास कर रही है हालांकि उन्होंने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी बिहार के बजट सत्र पर पूरी समीक्षा करेगी और सरकार के द्वारा की गई घोषणाओं को जो अब तक पूरा नहीं किया गया उस को उजागर करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहीं ना कहीं नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में हमेशा छात्रों पर लाठीचार्ज और अत्याचार किया जा रहा है. कोई छात्र अपनी नौकरी को लेकर मांग करता है तो बिहार पुलिस के द्वारा उन्हें पिटवाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.