ETV Bharat / state

चिराग ने पांचों बागी सांसदों को पार्टी से निकाला, बोले राजू तिवारी- असली LJP हम

लोक जनशक्ति पार्टी में नेतृत्व की लड़ाई आर-पार की स्थिति में पहुंच गई है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के सभी पांचों बागी सांसदों को पार्टी से निकाल दिया है.

chirag expelled five mps
chirag expelled five mps
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 7:30 PM IST

नई दिल्ली/पटना: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने लोजपा के पांचों बागी सांसदों (Rebel MPS) को पार्टी से निकाल दिया है. चिराग ने अपने गुट के कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक बुलायी थी. कई लोग इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी बागी सांसद पार्टी से बाहर होंगे.

यह भी पढ़ें- चिराग समर्थकों का LJP कार्यालय में हंगामा, पशुपति पारस समेत सभी बागी सांसदों के पोस्टर पर कालिख पोती

पांचों सांसदों को पार्टी से निकाला
चिराग पासवान (Chirag Paswan) के चचेरे भाई और समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज पासवान (Prince Raj Paswan), वैशाली से सांसद वीणा देवी(Veena Devi), खगड़िया से सांसद महबूब अली कैसर (Mehboob Ali Kaiser), नवादा से सांसद चंदन सिंह (Chandan Singh) और पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) को पार्टी से निकाल दिया गया है.

chirag
चिराग गुट द्वारा लिया गया निर्णय.

'असली लोजपा हम हैं. स्वर्गीय राम विलास पासवान की ये पार्टी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हैं. बागी गुट क्या निर्णय ले रहा है ? किसको अध्यक्ष बना रहा है? इससे हम लोगों को कोई मतलब नहीं है. यह लोग सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे हैं. उनके पास कोई पावर नहीं है.'- राजू तिवारी, बिहार लोजपा के कार्यकारी अध्यक्ष

चिराग ने पांचों बागी सांसदों को पार्टी से निकाला

यह भी पढ़ें- LJP कार्यकर्ताओं ने पशुपति पारस लगाया भीतरघात का आरोप, कहा- 'चिराग ही हैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष'

बागियों ने खोला मोर्चा
बता दें इससे पहले पशुपति कुमार पारस ने अपने गुट के लोगों के साथ आज राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की. बैठक में सूरजभान सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया और चिराग को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया.

यह भी पढ़ें- पटना के LJP कार्यालय का बदला बोर्ड, चिराग के चाचा पशुपति पारस को दिखाया गया पार्टी अध्यक्ष

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पटना में जल्द राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें पशुपति कुमार पारस को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा. सूरजभान सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी.

दो खेमों में बंटी लोजपा
बता दें टूट के बाद से लोजपा दो खेमों में बंट गयी है. एक खेमा चिराग पासवान का हो गया है. और एक खेमा पशुपति कुमार पारस का हो गया है. कल लोजपा में बड़ी टूट हुई थी. छह में से पांच सांसद बागी हो गए. चिराग के चाचा एवं सांसद पशुपति कुमार पारस बागी गुट का नेतृत्व कर रहे हैं. उनको चिराग की जगह बागी सांसदों ने संसदीय दल का नेता बना दिया है.

यह भी पढ़ें- राजनीतिक सिक्के के दो पहलू: UP में पड़ा था भतीजा भारी, बिहार में चाचा ने दे दी पटखनी

यह भी पढ़ें- उठ गया परदा! नीतीश के करीबी ललन सिंह ने वीणा देवी के आवास पर LJP के सभी बागी सांसदों से की मुलाकात

लंबे वक्त से थी नराजगी
नीतीश विरोधी चिराग के फैसलों में कभी पशुपति कुमार पारस उनके साथ नहीं रहे. अब जबकि केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की बात आई है तो जेडीयू सांसद ललन सिंह और महेश्वर हजारी और दूसरी तरफ एलजेपी के वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह ने इस बड़ी टूट की पटकथा तैयार कर दी, जिसमें हनुमान ने लंका की जगह खुद अपनी किष्किंधा में ही आग लगा ली. रामविलास पासवान ने पार्टी और परिवार दोनों को एक सूत्र में बांधकर रखा. एलजेपी में पहली बार रामविलास पासवान के जाने के बाद, 21साल बाद न सिर्फ पार्टी टूटी बल्कि परिवार भी बिखर गया.

नई दिल्ली/पटना: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने लोजपा के पांचों बागी सांसदों (Rebel MPS) को पार्टी से निकाल दिया है. चिराग ने अपने गुट के कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक बुलायी थी. कई लोग इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी बागी सांसद पार्टी से बाहर होंगे.

यह भी पढ़ें- चिराग समर्थकों का LJP कार्यालय में हंगामा, पशुपति पारस समेत सभी बागी सांसदों के पोस्टर पर कालिख पोती

पांचों सांसदों को पार्टी से निकाला
चिराग पासवान (Chirag Paswan) के चचेरे भाई और समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज पासवान (Prince Raj Paswan), वैशाली से सांसद वीणा देवी(Veena Devi), खगड़िया से सांसद महबूब अली कैसर (Mehboob Ali Kaiser), नवादा से सांसद चंदन सिंह (Chandan Singh) और पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) को पार्टी से निकाल दिया गया है.

chirag
चिराग गुट द्वारा लिया गया निर्णय.

'असली लोजपा हम हैं. स्वर्गीय राम विलास पासवान की ये पार्टी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हैं. बागी गुट क्या निर्णय ले रहा है ? किसको अध्यक्ष बना रहा है? इससे हम लोगों को कोई मतलब नहीं है. यह लोग सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे हैं. उनके पास कोई पावर नहीं है.'- राजू तिवारी, बिहार लोजपा के कार्यकारी अध्यक्ष

चिराग ने पांचों बागी सांसदों को पार्टी से निकाला

यह भी पढ़ें- LJP कार्यकर्ताओं ने पशुपति पारस लगाया भीतरघात का आरोप, कहा- 'चिराग ही हैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष'

बागियों ने खोला मोर्चा
बता दें इससे पहले पशुपति कुमार पारस ने अपने गुट के लोगों के साथ आज राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की. बैठक में सूरजभान सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया और चिराग को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया.

यह भी पढ़ें- पटना के LJP कार्यालय का बदला बोर्ड, चिराग के चाचा पशुपति पारस को दिखाया गया पार्टी अध्यक्ष

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पटना में जल्द राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें पशुपति कुमार पारस को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा. सूरजभान सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी.

दो खेमों में बंटी लोजपा
बता दें टूट के बाद से लोजपा दो खेमों में बंट गयी है. एक खेमा चिराग पासवान का हो गया है. और एक खेमा पशुपति कुमार पारस का हो गया है. कल लोजपा में बड़ी टूट हुई थी. छह में से पांच सांसद बागी हो गए. चिराग के चाचा एवं सांसद पशुपति कुमार पारस बागी गुट का नेतृत्व कर रहे हैं. उनको चिराग की जगह बागी सांसदों ने संसदीय दल का नेता बना दिया है.

यह भी पढ़ें- राजनीतिक सिक्के के दो पहलू: UP में पड़ा था भतीजा भारी, बिहार में चाचा ने दे दी पटखनी

यह भी पढ़ें- उठ गया परदा! नीतीश के करीबी ललन सिंह ने वीणा देवी के आवास पर LJP के सभी बागी सांसदों से की मुलाकात

लंबे वक्त से थी नराजगी
नीतीश विरोधी चिराग के फैसलों में कभी पशुपति कुमार पारस उनके साथ नहीं रहे. अब जबकि केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की बात आई है तो जेडीयू सांसद ललन सिंह और महेश्वर हजारी और दूसरी तरफ एलजेपी के वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह ने इस बड़ी टूट की पटकथा तैयार कर दी, जिसमें हनुमान ने लंका की जगह खुद अपनी किष्किंधा में ही आग लगा ली. रामविलास पासवान ने पार्टी और परिवार दोनों को एक सूत्र में बांधकर रखा. एलजेपी में पहली बार रामविलास पासवान के जाने के बाद, 21साल बाद न सिर्फ पार्टी टूटी बल्कि परिवार भी बिखर गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.