ETV Bharat / state

बिजली के तार से निकली चिंगारी से झुलसे बच्चे की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 12:13 PM IST

बिहटा में बिजली की तार से निकले चिंगारी की चपेट में आने से झुलसे बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

बिहटा में बच्चे की मौत
बिहटा में बच्चे की मौत

पटना (बिहटा): राजधानी पटना (Patna) से सटे (Bihta) बिहटा थाना क्षेत्र के अमहरा गांव में बीते 6 अक्टूबर को बिजली के तार से चिंगारी निकलने से एक बच्चा झुलस गया था. जिसे इलाज के लिये अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने बिजली विभाग (Electricity Department) पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें:'डॉक्टर मैं हूं या तुम, भागो यहां से सोने दो मुझे', GMCH में बच्चे की मौत के बाद बवाल

मृतक बच्चे की पहचान बिक्रम के अराप मिल्की निवासी शरुण महतो के आठ वर्षीय पुत्र अभिजीत कुमार के रूप में की गयी है. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. मृतक के परिजनों ने बिहटा-औरंगाबाद एसएच-2 पथ पर राघोपुर बिजली विभाग के कार्यालय के पास अगजनी कर सड़क जाम कर दिया.

मृतक के परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और मामले शांत कराने में जुट गई.

ये भी पढ़ें:मानवाधिकार की जांच में हुआ खुलासा, भोजपुर में भूख से हुई थी बच्चे की मौत

ये भी पढ़ें:गोपालगंज :10 दिनों से बुखार से पीड़ित 11 वर्षीय बच्चे ने तोड़ा दम, चमकी बुखार से मौत की आशंका

ये भी पढ़ें:100 की रफ्तार से दौड़ रही SUV ने बच्चे को रौंदा, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर की आगजनी

ये भी पढ़ें:लाश समझकर कलेजे के टुकड़े को घर ले जा रहा था पिता, अंगुली पकड़ा तो भागा अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.