ETV Bharat / state

भूमि विवादों के निपटारे को लेकर मुख्य सचिव ने शुक्रवार को बुलाई बैठक

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 9:42 PM IST

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शुक्रवार शाम 4 बजे जमीन विवादों के निपटरे को लेकर बैठक बुलाई है. इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और सभी जिलों के डीएम और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे.

पटना
पटना

पटना: बिहार में भूमि विवाद निपटारे को लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. कल शाम 4 बजे कई विभागों के प्रधान सचिव के साथ राज्य भर के डीएम और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.

पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक की थी. जिसमें भूमि संबंधी विवादों के निपटारे को लेकर कई निर्देश दिए थे.

बैठक में इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

  • गंगा नदी के उत्तर एवं दक्षिण जिओ के सीमा विवाद के निराकरण पर चर्चा होगी
  • प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी, डीएम और एसपी का विशेष संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा
  • कई विभागों के प्रधान सचिव के लिए आब्जर्वर नियुक्त करने पर विचार होगा
  • सप्ताह में 1 दिन डीएम द्वारा स्पेशल सर्वे का स्थल निरीक्षण करने एवं पर्यवेक्षण की रिपोर्ट ली जाएगी
  • राज्य में जमीन का निबंधन एवं भूमि का दर तय किया जाएगा
  • एक ही जमीन का दो बार टैक्स नही लगेगा
  • थाना स्तर पर हर शनिवार भूमि विवाद की साप्ताहिकी बैठक होगी
  • राजस्व अधिकारी को प्रमाण पत्र निर्गत करने की शक्तियां दी जाएगी
  • संविदा कर्मी के भुगतान के लिए 178 करोड़ की व्यवस्था की जाएगी
  • अंचल में अंचल गार्ड की प्रतिनियुक्ति होगी
  • भूमि विवादों के लिए चौकीदार की सहभागिता ली जाएगी
  • सभी विभागों को अपनी जमीन का डिटेल्स जिला संरक्षण कार्यालय को देना होगा
  • क्षेत्र में कार्यरत सर्वे कर्मियों खासकर महिलाओं की सुरक्षा पर बैठक में चर्चा की जाएगी

मुख्य सचिव द्वारा बुलाए गए कल की बैठक में विकास आयुक्त, गृह सचिव,डीजीपी, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव, कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष, वित्त विभाग के प्रधान सचिव, इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी के सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.